राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर एट होम कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले ड्रोन शो का बुधवार देर रात को राजस्थान के जोधपुर के मेहरानगढ़ की तलहटी से रिहर्सल किया गया।
राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर एट होम कार्यक्रम के तहत आयोजित ड्रोन शो का गुरुवार राजस्थान के जोधपुर के मेहरानगढ़ की तलहटी में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आकाश में ऑपरेशन सिंदूर की गाथा को साकार किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। ड्रोन शो के दौरान जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी, निगम आयुक्त सिद्धार्थ पलानीचामी, जिला परिषद सीईओ आशीष मिश्रा, जेडीए उपायुक्त अदिति पुरोहित सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
यहां देखें सभी तस्वीरें…