जोधपुर

Indian Railway: जल्द साकार होगा सपना, जोधपुर-जयपुर के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

Indian Railway: उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 4772 किलोमीटर रेलखण्ड के विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसके फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे पर 138 जोड़ी ट्रेनें विद्युत ट्रैक पर संचालित की जा रही हैं।

less than 1 minute read
May 29, 2024

Indian Railway: जोधपुर-जयपुर रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन के पटरी पर दौड़ने का मारवाड़वासियों का सपना जल्द साकार होगा। रेलवे भी विद्युतीकरण (इलेक्ट्रिफिकेशन) के अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है। जोधपुर रेल मण्डल में अब केवल 25 किलोमीटर रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम बाकी है। यह काम मण्डल के मकराना-फुलेरा रूट पर चल रहा है। यह काम पूरा होते ही पटरी पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। जोधपुर मण्डल में करीब 1626 में से करीब 1600 किलोमीटर रेल मार्गों का विद्युतीकरण हो चुका है।

इन मार्गों का हो चुका विद्युतीकरण

  • जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन
  • लूणी-समदड़ी-बालोतरा-बाड़मेर
  • समदड़ी-जालोर
  • राइकाबाग से भीकमकोर
  • बीकानेर-नागौर-मेड़ता
  • मेड़ता-डेगाना-मकराना-परबतसर
  • रतनगढ़ से डेगाना वाया सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना
  • डेगाना-डीडवाना
  • पीपाड़ राइकाबाग

यात्रियों का आधा घंटा समय बचेगा

इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन से पर्यावरण संरक्षण होगा। वहीं, यात्रियों के सफर में लगने वाला समय भी बचेगा। वर्तमान में डीजल इंजन से जयपुर के लिए चल रही ट्रेनें करीब 5 घंटे का समय ले रही हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक ट्रेनों से जयपुर पहुंचने में करीब आधा घंटा कम समय लगेगा और यात्री करीब 4.30 घंटे में जयपुर पहुंच जाएंगे।

आज से बदले मार्ग से चलेगी मंडोर, रानीखेत

वहीं मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनें बुधवार से 71 दिनों तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 22995/96 दिल्ली- जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट और गाड़ी संख्या 15013/14 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। दोनों ट्रेनें 71 दिन तक परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी के रास्ते चलेंगी, जिससे जयपुर स्टेशन नहीं आ पाएंगी।

जोधपुर रेल मण्डल के मकराना-फुलेरा रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य प्रगति पर है। शेष काम पूरा होते ही पटरी पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी।
-विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम, जोधपुर रेल मण्डल

Updated on:
29 May 2024 09:33 am
Published on:
29 May 2024 09:32 am
Also Read
View All

अगली खबर