जोधपुर

लग्जरी कार में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था रेप का आरोपी, कमरे में पहुंच गई पुलिस, जानें फिर क्या हुआ

राजीव गांधी नगर क्षेत्र में महिला मित्र से मिलने आए बलात्कार के मामले में फरार इनामी आरोपी को सीएसटी ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Jan 25, 2026
आरोपी महेन्द्र। फोटो- पत्रिका

जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की क्राइम विशेष टीम (सीएसटी) ने राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में दबिश देकर बलात्कार के मामले में इनामी आरोपी को पकड़ लिया। वह अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए फ्लैट में आया हुआ था।

ये भी पढ़ें

Indian Railways: राजस्थान के इस रेलवे ट्रैक पर 121 KMPH का स्पीड ट्रायल सफल, अब इस रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

पांच हजार का था इनाम

पुलिस के अनुसार गत वर्ष लूनी थाने में एक महिला ने बलात्कार और डरा-धमकाकर ब्लैकमेलिंग करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें आरोपी महेंद्र बिश्नोई फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

वह शनिवार को राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में महिला मित्र से मिलने गया था। इसका पता लगने पर सीएसटी प्रभारी एसआई मेहराज तंवर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैट में दबिश दी और गुड़ा बिश्नोइयान गांव के मंगल नगर निवासी महेंद्र पुत्र बाबूलाल सारण को पकड़ लिया। जिसे लूनी थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

चोरी की लग्जरी कार में घूम रहा था आरोपी

जांच में सामने आया कि उसके पास एक लग्जरी कार थी। उसकी जांच करने पर नंबर प्लेट फर्जी निकली। इंजन व चेसिस नंबर का नंबर प्लेट से मिलान नहीं हो रहा था। जांच में कार चोरी की होने की पुष्टि हुई।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl

ये भी पढ़ें

भीलवाड़ा : फिर मानवता हुई शर्मसार, नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, जंगली जानवरों ने नोच-नोचकर मार डाला

Also Read
View All

अगली खबर