जोधपुर

Rajasthan : जोधपुर में मायरे का अनूठा नजारा, हाथी पर आया भाई, तो बहन ने क्रेन पर बैठकर किया तिलक

Rajasthan : राजस्थान के जोधपुर जिले के आसोप के गांव में मायरे का अनूठा नजारा। हाथी पर पहुंचा भाई तो बहन भी पीछे नहीं रही। बहन ने क्रेन पर बैठकर भाई का तिलक किया। यह नजारा और मायरा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 min read
हाथी पर भाई और क्रेन पर बहन। फोटो पत्रिका

Rajasthan : जोधपुर के आसोप कस्बे के निकटवर्ती गारासनी गांव में मायरे की रस्म के दौरान शनिवार को अनूठा नजारा देखने को मिला। हाथी पर पहुंचा भाई तो बहन भी पीछे नहीं रही। बहन ने क्रेन पर बैठकर भाई का तिलक किया। यह नजारा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime : घर में नहाती महिला का पड़ोसी ने बनाया आपत्तिजनक वीडियो, वायरल की धमकी देकर किया बार-बार रेप

बहन को लेनी पड़ी हाइड्रो क्रेन की मदद

गांव के रमेश जाखड़ अपनी बहन रामकन्या के यहां मायरा भरने पहुंचे तो परंपरा और उत्सव का संगम देखने को मिला। गाजे-बाजों के साथ हाथी पर सवार होकर मायरा लेकर पहुंचे भाई को देखने पूरा गांव उमड़ पड़ा। हाथी पर सवार भाई के बधावने और तिलक लगाने के लिए बहन को हाइड्रो क्रेन की मदद लेनी पड़ी।

आसोप क्षेत्र में पहली बार हाथी पर भरा गया मायरा। फोटो पत्रिका

मायरे में दी गई नकदी, सोना और भूखंड़ रहा चर्चा का विषय

मायरे में भाई ने अपनी बहन को 21 लाख रुपए नकद, 10 तोला सोना और एक भूखंड भेंट स्वरूप दिया। इस रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। मायरे में दी गई नकदी, सोना और भूखंड़ चर्चा का विषय रहा।

हाथी पर मायरा भरने जाता भाई। फोटो पत्रिका

ये भी पढ़ें

Food Security Scheme : राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में 70 लाख नए जुड़े, 42 लाख स्वेच्छा से हटे, गिवअप अभियान की डेट बढ़ी

Published on:
01 Nov 2025 09:15 am
Also Read
View All

अगली खबर