
फाइल फोटो पत्रिका
Food Security Scheme : खाद्य सुरक्षा योजना में नया अपडेट। राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चल रहे गिवअप अभियान को अब 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्रों को हटाने के लिए खाद्य विभाग की ओर से 1 जनवरी से शुरू किए गए गिवअप अभियान के दौरान प्रदेश में अभी तक 42 लाख अपात्र स्वेच्छा से नाम वापस ले चुके हैं। ऐसे में अब विभाग ने अभियान को भी 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि गिवअप अभियान के नतीजे सकारात्मक आ रहे हैं। अभियान के तहत 10 महीने में 42 लाख अपात्र योजना से हट चुके हैं और 70 लाख पात्र लोगों को शामिल किया गया है। वहीं केवाईसी नहीं कराने पर 27 लाख लोगों के नाम योजना से स्वत: ही हट गए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को चूरू जिले में खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि प्रदेश के 40 जिलों में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा योजनाओं व विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में उतर कर मुस्तैदी से काम करें। उन्होंने 30 नवंबर तक की समयसीमा निर्धारित करते हुए कहा कि रिक्त दुकानों एवं नवसृजित दुकानों का आवंटन यथाशीघ्र किया जाए। इसी के साथ राशन डीलरों का कमीशन आदि भी समयबद्ध ढंग से वितरण किया जाए।
Updated on:
01 Nov 2025 07:27 am
Published on:
01 Nov 2025 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
