एनडीपीएस एक्ट-68 एफ में कार्रवाई: ओसियां व आस-पास के क्षेत्र में सम्पत्तियों में निवेश करने की सूचना
जोधपुर.
जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सक्रिय एक आरोपी की करीब एक करोड़ रुपए की सम्पत्तियों को अभिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू की है। आरोपी की और भी सम्पत्तियां होने की संभावना है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कपूरिया गांव निवासी किशनाराम पुत्र रामूराम जाट काफी समय से मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय है। उसके खिलाफ 23 फरवरी 2018 को भोजासर, 7 मार्च 2018 को मतोड़ा, 7 अगस्त 2019 को खेड़ापा और 22 अगस्त 2023 को भोजासर थाने में मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज हैं।
तस्करी की कमाई से उसके करोड़ों रुपए की सम्पत्तियां अर्जित करने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत तस्करी की कमाई से अर्जित सम्पत्तियों को अभिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू की। आरोपी किशनाराम के जोधपुर, ओसियां व कपूरिया में तस्करी की कमाई से कई जगहों पर भूमि, कृषि भूमि, होटल व भूखण्ड में निवेश करने की जानकारी मिली है। इनके संबंध में भी कार्रवाई की जा रही है।
- ओसियां के भवानी सिंह नगर में दो भूखण्ड।
- ओसियां में कब्जा शुदा मकान।
- एक बोलेरो कैम्पर।