जोधपुर

रिजर्वेशन चार्ट के लिए रेलवे का नया नियम, जोधपुर मंडल में नई व्यवस्था लागू, जानें नई समय सारणी

Reservation Chart New Time Table : भारतीय रेलवे में रिजर्वेशन चार्ट अब चार की जगह आठ घंटे पहले तैयार होंगे। रेलवे ने यह नवाचार तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है।

2 min read
फाइल फोटो पत्रिका

Reservation Chart New Time Table : भारतीय रेलवे में रिजर्वेशन चार्ट अब चार की जगह आठ घंटे पहले तैयार होंगे। रेलवे ने यह नवाचार तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने गुरुवार को यह बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देशों की पालना में जोधपुर मंडल के समस्त रिजर्वेशन ऑफिसों में भी इस नई व्यवस्था के अनुरूप बदलाव किया गया है। ट्रेनों के प्रस्थान समय के आधार पर उनके रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने की समय सारणी को संशोधित किया गया है। इस नई व्यवस्था से अब विशेषकर आरएसी और वेटिंग लिस्टेड यात्रियों को अपनी सीट के रिजर्वेशन की जानकारी बहुत पहले ही मिल जाएगी। इससे उन्हें दूसरी ट्रेन में रिजर्वेशन अथवा अन्य विकल्प चुनने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें

Railway New Update : आज से तत्काल टिकट बुकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, किराए में भी हुआ संशोधन

चार्टिंग की नई समय सारणी

1- नई व्यवस्था के अनुसार सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले रात नौ बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
2- दोपहर दो बजे से रात 11.59 बजे के बीच तथा रात 12 बजे से सुबह पांच बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन की रवानगी से आठ घंटे पहले तैयार करना सुनिश्चित किया गया है।
3- नई चार्टिंग व्यवस्था में जारी किए जाने वाले दूसरे रिजर्वेशन चार्ट की तैयारी के संबंध में मौजूदा प्रावधानों में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
4- यह नियम केवल बड़े स्टेशनों तक ही सीमित नहीं है, छोटे और दूरदराज के स्टेशनों पर भी यही चार्टिंग समय सारणी लागू रहेगी। इससे सभी रेल यात्रियों को समान रूप से इसका लाभ मिलेगा।

अन्य विकल्पों का मिलेगा मौका

परिवर्तित नियमों से यात्रियों को टिकट कन्फर्म होने या सीट उपलब्ध होने की जानकारी समय रहते मिल सकेगी। इससे उन्हें अन्य विकल्पों पर विचार करने का भी मौका मिलेगा।
विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम, जोधपुर

ये भी पढ़ें

रेलवे की नई सुविधा, ट्रेन में अब पालतू जानवरों को मिलेगा अलग रंग का कंबल

Updated on:
09 Jul 2025 05:33 pm
Published on:
04 Jul 2025 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर