6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railways New Facility : रेलवे की 125 ट्रेनों में नई सुविधा, अब ट्रेन में ही खरीद सकेंगे कई जरूरी सामान

Railways New Facility : उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब ट्रेन में ही साबुन, खिलौने व मोबाइल चार्जर सहित कई जरूरी सामान खरीद सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Railways Jaipur division 125 Trains New Facility now you can buy many essential items in train itself

फाइल फोटो पत्रिका

Railways New Facility : उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत अब यात्री ट्रेन में सफर के दौरान ही दैनिक उपयोग के जरूरी सामान खरीद सकेंगे। यह सुविधा 125 ट्रेनों में लागू कर दी गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों में यूनिफॉर्म में अधिकृत विक्रेता मौजूद रहेंगे, जो यात्रियों को उनकी सीट पर ही साबुन, टूथब्रश, सैनिटरी पैड्स, डायपर, मोबाइल चार्जर, यूएसबी केबल, स्टेशनरी, कॉस्मेटिक्स, बच्चों के कपड़े और खिलौने जैसे उत्पाद उपलब्ध कराएंगे। इन विक्रेताओं को रात 9 बजे तक ही सामान बेचने की अनुमति होगी।

यात्रियों को राहत, वेंडिंग पर नियंत्रण

रेलवे ने इस पहल को दोहरे उद्देश्य के साथ शुरू किया है। एक ओर जहां यात्रियों को जरूरत की चीजें ट्रेन में ही उपलब्ध होंगी, वहीं दूसरी ओर अनधिकृत विक्रेताओं पर भी नियंत्रण हो सकेगा। प्रत्येक ट्रेन में अधिकतम चार अधिकृत विक्रेताओं को लाइसेंस दिया गया है, जो 3 साल की अवधि तक वैध रहेगा।

…तो लाइसेंस होगा रद्द

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई विक्रेता एमआरपी से अधिक कीमत वसूलता है तो उस पर पांच हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। बार-बार नियम तोड़ने पर उसका लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : रेलवे की नई सुविधा, ट्रेन में अब पालतू जानवरों को मिलेगा अलग रंग का कंबल

यह भी पढ़ें :RPCB का नया आदेश, 1 जुलाई से राजस्थान में बंद होंगे पांच हजार ईंट भट्टे, जानें कब खुलेंगे