
फाइल फोटो पत्रिका
Railways New Facility : उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत अब यात्री ट्रेन में सफर के दौरान ही दैनिक उपयोग के जरूरी सामान खरीद सकेंगे। यह सुविधा 125 ट्रेनों में लागू कर दी गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों में यूनिफॉर्म में अधिकृत विक्रेता मौजूद रहेंगे, जो यात्रियों को उनकी सीट पर ही साबुन, टूथब्रश, सैनिटरी पैड्स, डायपर, मोबाइल चार्जर, यूएसबी केबल, स्टेशनरी, कॉस्मेटिक्स, बच्चों के कपड़े और खिलौने जैसे उत्पाद उपलब्ध कराएंगे। इन विक्रेताओं को रात 9 बजे तक ही सामान बेचने की अनुमति होगी।
रेलवे ने इस पहल को दोहरे उद्देश्य के साथ शुरू किया है। एक ओर जहां यात्रियों को जरूरत की चीजें ट्रेन में ही उपलब्ध होंगी, वहीं दूसरी ओर अनधिकृत विक्रेताओं पर भी नियंत्रण हो सकेगा। प्रत्येक ट्रेन में अधिकतम चार अधिकृत विक्रेताओं को लाइसेंस दिया गया है, जो 3 साल की अवधि तक वैध रहेगा।
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई विक्रेता एमआरपी से अधिक कीमत वसूलता है तो उस पर पांच हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। बार-बार नियम तोड़ने पर उसका लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है।
Published on:
30 Jun 2025 06:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
