6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की नई सुविधा, ट्रेन में अब पालतू जानवरों को मिलेगा अलग रंग का कंबल

Railways New Facility : रेलवे की नई सुविधा। अब फर्स्ट एसी कोच में पालतू जानवरों के लिए अलग रंग का कंबल मिलेगा।

2 min read
Google source verification
Railways New Facility Now Trains First AC coach Pets will get Different Coloured Blankets

फाइल फोटो पत्रिका

Railways New Facility : रेलवे की नई सुविधा। अब फर्स्ट एसी कोच में पालतू जानवरों के लिए अलग रंग का कंबल मिलेगा। ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में पालतू जानवरों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें कंबलों को लेकर किसी तरह की असुविधा या भ्रम का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने इंसानों और पालतू जानवरों के लिए अलग-अलग रंग के कंबल जल्द उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, ताकि उनके उपयोग को लेकर किसी प्रकार की शंका न रहे।

यात्रियों को रहता है संदेह

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फर्स्ट एसी में सफर करने वाले यात्रियों की ओर से लंबे समय से यह शिकायतें मिल रही थीं कि यात्रियों और पालतू जानवरों को एक जैसे कंबल दिए जाते हैं। कई बार संदेह होता था कि कहीं यात्रियों को जो कंबल दिया है, वह पहले किसी जानवर द्वारा तो उपयोग में नहीं लिया गया। कुछ यात्री कंबलों के उपयोग को लेकर संकोच करते थे।

पालतू जानवरों के लिए विशेष रंग के कंबल होंगे उपलब्ध

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब पालतू जानवरों के लिए विशेष रंग के कंबल उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को मानसिक संतोष मिलेगा और रेलवे की सेवाओं में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता भी बढ़ेगी। बताया जा रहा है कि यह नई व्यवस्था जल्द ही लागू की जाएगी और इसे सभी फर्स्ट एसी कोचों में अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा।

अब स्लीपर कोच में भी हैंडवॉश की सुविधा

रेलवे ने एसी कोच की तर्ज पर स्लीपर कोच के टॉयलेट में भी जल्द हैंडवॉश की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लागू होने से यात्रियों को स्वच्छता के लिहाज़ से बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Railway Alert : जोधपुर-दिल्ली के बीच जुलाई में कई बड़ी ट्रेन रहेंगी रद्द, कुछ का बदलेगा मार्ग, जानें नाम