Rajasthan Crime News : फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया
Rajasthan Crime News : प्रदेश के फलोदी में तीन युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल ये युवक एक लड़की से मिलने के लिए आए थे। इस बीच ग्रामीणों को इनके आने की भनक लग गई। इसके बाद इन्हें गांव के युवाओं ने जमकर पीटा। इस बीच एक युवक का नाक काटने की भी कोशिश की गई। इस मामले में एएसआई की लापरवाही भी सामने आई है, जिसे जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि फलोदी की लड़की से मिलने के लिए तीन युवक गाड़ी में पहुंचे थे। इस दौरान गांव के युवकों ने तीनों को घेर लिया। इसके बाद तीन युवकों को लाठियों से पीटा गया। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों, सुखराम पुत्र अर्जुन राम, सुनील पुत्र करनाराम, वीरेंद्र पुत्र मांगीलाल को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि पुलिस ने पिटने वाले युवकों को ही गिरफ्तार किया था, जबकि जिन्होंने मारपीट की। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि एएसआई भंवरलाल मौके पर पहुंचे थे। मामले में उनकी लापरवाही सामने आने पर रेंज आईजी विकास कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से मामले को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है।