जोधपुर

भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा, राजस्थान के जोधपुर शहर को मिलीं इतनी सौगातें, बदलेगी सूरत

Rajasthan News: जोधपुर शहर को सेटेलाइट अस्पताल, नया राजकीय कॉलेज, लूणी में 3 नई सड़कें सहित कई सौगात मिली

less than 1 minute read
Jul 30, 2024

Rajasthan News: राज्य के परिवर्तित बजट (Rajasthan Revised Budget) 2024-25 के वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान जोधपुर के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। सांगरिया में नया सेटेलाइट अस्पताल खोला जाएगा। इससे सांगरिया और आसपास के ग्रामीणों को घर के पास चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। सरकार ने संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में मरम्मत कार्य कराने के लिए फण्ड दिया है। इससे एमडीएम अस्पताल में सुविधाएं भी बढ़ेंगी। मेलबा (धवा) और मणाई (केरू) को उप स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा चर्चा के दौरान झंवर में नया राजकीय कॉलेज खोलने की भी घोषणा की गई।

प्रदूषण नियंत्रण का नया कार्यालय खुलेगा

जयपुर और जोधपुर स्थित राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के नवीन क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाएंगे। जोधपुर में बढ़ते औद्योगिक क्षेत्र को देखते हुए लंबे समय से प्रदूषण नियंत्रण की और आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसके अलावा इन दोनों कार्यालयों में एडजंक्टिंग ऑफिसर का नया पद सृजित किया जाएगा।

पैनोरामा भी

राज्य सरकार ने बजट पर चर्चा के दौरान कई पैनोराम की भी घोषणा की। इसमें जोधपुर में राव चंद्रसेन का पैनोरमा भी विकसित किया जाएगा। ग्राम चौखा (लूणी) में सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय खोलने की घोषणा की गई।

Also Read
View All

अगली खबर