जोधपुर

Jodhpur : तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को कुचला, मौत से गुस्साए ग्रामीण व परिजन धरने पर बैठे

Jodhpur : जोधपुर के करवड़ थानान्तर्गत नागौर हाईवे पर टूंट की बाड़ी क्षेत्र में ओसियां फांटा ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को कुचला दिया। जिसके बाद शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। उधर कार चालक भाग गया। गुस्साए ग्रामीण व परिजन धरने पर बैठे गए हैं।

2 min read
नागौर हाइवे पर टूंट की बाड़ी के पास शव रखकर धरना देने के दौरान मौजूद महिलाएं । फोटो पत्रिका

Jodhpur : जोधपुर के करवड़ थानान्तर्गत नागौर हाईवे पर टूंट की बाड़ी क्षेत्र में ओसियां फांटा ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार व लापरवाही से आई कार की चपेट से बाइक सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। चालक कार को भगा ले गया। गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रखकर रास्ता रोका और चालक को पकड़ने व मुआवजे की मांग की।

ये भी पढ़ें

Pali Crime : पति के दोस्त ने शादी का झांसा देकर महिला से किया बलात्कार, बनाए अश्लील फोटो-वीडियो

मौके पर ही शंकरलाल की मृत्यु हो गई

उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि देसूरिया खारोलान गांव निवासी शंकरलाल (49 वर्ष) पुत्र गोबरराम मंगलवार शाम बाइक पर गांव की तरफ जा रहा था। ओसियां फांटा ओवरब्रिज से नागौर की तरफ नीचे उतरते ही तेज रफ्तार व लापरवाही से आई कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे वो नीचे गिर गए और कार ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही शंकरलाल की मृत्यु हो गई। रुकने की बजाय चालक कार को भगा ले गया।

नागौर हाइवे पर टूंट की बाड़ी के पास शव रखकर धरना देते ग्रामीण। फोटो पत्रिका

गुस्साए ग्रामीण व परिजन शव के साथ धरने पर बैठ गए

उधर, हादसे का पता लगने पर आस-पास के ग्रामीण दुर्घटनास्थल पहुंचे। हादसे से गुस्साए ग्रामीण व परिजन शव के साथ धरना देकर बैठ गए। एकबारगी हाइवे पर रास्ता भी रोक दिया। समझाइश के बाद परिजन राजी हुए। तब शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भेजा।

हाईवे पर यातायात भी रोक दिया

पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। शव गांव ले जाने के दौरान ग्रामीण एक बार फिर हादसा स्थल जमा हो गए्। शव रखकर धरना दे दिया। हाईवे पर यातायात भी रोक दिया गया। ग्रामीणों ने कार व चालक को पकड़ने और परिजन को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।

ये भी पढ़ें

Pali Accident : ट्रेलर की टक्कर से कार बेकाबू होकर पलटी, दर्दनाक हादसे में मशहूर डाक्टर की हुई मौत

Updated on:
02 Oct 2025 12:44 pm
Published on:
02 Oct 2025 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर