जोधपुर

Rajasthan Crime : राजस्थान के इस जिले के थाने में हुई गजब की चोरी! ऐसे हुआ खुलासा, ASI व हेड कांस्टेबल निलम्बित

Rajasthan Crime : राजस्थान के इस जिले के थाने में हुई गजब की चोरी! जोधपुर में हाल ही में जब जब्त मादक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई हुई तो इसका खुलासा हुआ। दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

2 min read

Rajasthan Crime : राजस्थान के इस जिले के थाने में हुई गजब की चोरी! जोधपुर में पुलिसकर्मियों ने अपने ही थाने में चोरी कर ली। कमाल यह है कि उन्होंने थाने के मालखाने में जब्त कर रखे डोडा पोस्त को चुरा लिया। यह ही नहीं इन पुलिसकर्मियों ने यह होशियारी ​की कि डोडा पोस्त की जगह अरण्डी के छिलके डालकर कट्टों को भर दिए। जिससे किसी को पता नहीं चले। जब जब्त मादक पदार्थों नष्ट करने की कार्रवाई हुई तो डोडा पोस्त के कट्टे में अरण्डी के छिलके देख मौजूदा पुलिसकर्मी और अफसर चौंक गए। एक बड़ी हेराफेरी का खुलासा हुआ। इसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने जांच के बाद सख्त एक्शन लिया और दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

तो डोडा पोस्त बदलने की पुष्टि हुई

यह कमाल का मामला जोधपुर ग्रामीण पुलिस के पीपाड़ शहर थाने का है। उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि पीपाड़ शहर थाने में जब्त छह कट्टों में भरा डोडा पोस्त बदलकर अरण्डी के छिलके डाल दिए गए थे। उपाधीक्षक शंकरलाल से जांच करवाई गई तो डोडा पोस्त बदलने की पुष्टि हुई।

निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश

एसपी कार्यालय में पदस्थापित एएसआइ श्रवण व थाने के तत्कालीन मालखाना प्रभारी हेड कांस्टेबल लियाकत अली को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं पीपाड़ शहर थाने में दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

NDPS एक्ट के तहत 6 कट्टे किए थे जब्त, 42 किलो भरा था डोडा पोस्त

पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो अलग-अलग मामले में डोडा पोस्त से भरे छह कट्टे जब्त किए थे। इनमें 42 किलो डोडा पोस्त भरा था। जो मालखाना में रखवा दिए थे। कोर्ट सुनवाई में आवश्यकता न होने पर कमेटी ने डोडा पोस्त नष्ट करने का निर्णय किया था। फरवरी में मादक पदार्थ नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई। कमेटी के समक्ष इन कट्टों को खोला गया तो डोडा पोस्त की जगह अरण्डी के छिलके निकले थे। तब उपाधीक्षक शंकरलाल को जांच के आदेश दिए गए। इसमें स्पष्ट हुआ कि मालखाना प्रभारी लियाकत अली खान व एसपी कार्यालय के एएसआइ श्रवणराम ने मिलकर डोडा पोस्त गायब कर दिया था।

जांच में होगा खुलासा

एसपी राममूर्ति जोशी ने दोनों पुलिसकर्मियों को न सिर्फ निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं, बल्कि इनके खिलाफ मालखाना में जब्त माल गबन करना भी मानकर एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि डोडा पोस्त बेचा है अथवा किसी ने सेवन किया।

Updated on:
10 Apr 2025 12:09 pm
Published on:
10 Apr 2025 12:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर