जोधपुर

Property Expo: जोधपुर में राजस्थान पत्रिका प्रॉपर्टी एक्सपो का शानदार आगाज, पहले दिन उमड़ी भीड़

Rajasthan Patrika Property Expo: प्रॉपर्टी एक्सपो में बेहतरीन ऑफर्स के साथ वाजिब कीमतों में फ्लैट, मकान, प्लॉट, दुकान, विला, ऑफिस, कॉमर्शियल एस्टेट खरीदने का मौका मिल रहा है।

2 min read
Jul 26, 2025
प्रॉपर्टी एक्सपो में जानकारी लेते शहरवासी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान पत्रिका की ओर से दो दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो का शुभारंभ शनिवार को जोधपुर के होटल श्रीराम इंटरनेशनल में हुआ। एक्सपो का उद्घाटन शहर विधायक अतुल भंसाली, जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी, निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी ने किया।

इस आयोजन में अपनी पसंद का घर खरीदना और निवेश के लिए भूखंड या फ्लैट लेना जैसी सब सुविधाएं एक ही जगह मिल रही है। दो दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो में लोन सुविधा के साथ वास्तुविद की सुविधाएं मिल रही है। एक्सपो का रविवार को अंतिम दिन है। रविवार को शहरवासियों को बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें

Property Expo Propex: घर का सपना लेकर पहुंचे लोग…निर्माणाधीन और रेडी टू मूव प्रोजेक्ट्स पर सबकी नजर

प्रॉपर्टी एक्सपो में बेहतरीन ऑफर्स के साथ वाजिब कीमतों में फ्लैट, मकान, प्लॉट, दुकान, विला, ऑफिस, कॉमर्शियल एस्टेट खरीदने का मौका मिल रहा है। एक्सपर्ट ने बताया कि प्रॉपर्टी सेक्टर में अभी कीमतें स्थिर है और जोधपुर में मार्केट में बूम आने वाला है।

खरीदार भी मान रहे हैं कि यह प्रॉपर्टी में निवेश का बेहतर समय है। सभी सुविधायुक्त लग्जरी सेगमेंट अपार्टमेंट में भूकपरोधी स्ट्रक्चर, वेंटिलेशन, फायर सेफ्टी अलार्म, पैसेंजर लिट, टाइल लोरिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, टेली सिक्योरिटी सिस्टम, पावर बैकअप लिट, पार्किंग व कॉमन एरिया, वाटर मैनेजमेंट, डिजाइनर एंट्रेंस लॉबी व रिसेप्शनयुक्त सुविधाएं होंगी।

प्रोजेक्ट्स की ली जानकारी

एक्सपो में शहर के प्रतिष्ठित बिल्डिर्स, बैंक अपने बेहतरीन ऑफर और डिस्कॉउंट दे रहे है। सुबह से विजिटर्स ने एक्सपो में बिल्डर्स की स्टॉल पर पहुंचकर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। बिल्डर्स व बैंकों ने विजिटर्स को विशेष ऑफर्स व स्कीम्स की जानकारी दी। एक्सपो में आने वाले परिवारों में खुशी नजर आई। वहीं बिल्डर्स व डवलपर्स भी संतुष्ट दिखे। विजिटर्स ने एक ही छत के नीचे सभी प्रोजेक्ट्स को कंपेयर कर अपने लिए बेस्ट सलेक्शन किए।

नि:शुल्क वास्तु परामर्श

राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रॉपर्टी एक्सपो में वास्तु संबंधित सभी समस्याओं का नि:शुल्क परामर्श दिया गया। यहां घर का नक़्शा लेकर आए लोगों को उनकी समस्याओ का हाथों हाथ निदान महावास्तु आचार्य वास्तु ब्रदर्स विनय-विशाल व्यास की ओर से दिया गया।

हर विजिटर को मिला उपहार

एक्सपो में पहुंचे हर विजिटर को उपहार दिए गए। साथ ही यहां विजिट करने वाले लक्की विजेताओं को ड्रॉ के आधार पर उपहार भी दिए जाएंगे। यहां आए विजिटर्स ने ऑन द स्पॉट बुकिंग करवाकर डिस्काउंट का भी फायदा लिया।

प्रवेश नि:शुल्क : इस एक्सपो में प्रवेश नि:शुल्क है। साथ ही बिल्डर्स की ओर से ऑन द स्पॉट प्रोजेक्ट साइट विजिट की सुविधा भी रखी गई है।
सहयोगी बैंक : राजस्थान ग्रामीण बैंक व बैंक ऑफ इंडिया।
बिल्डर्स के प्रोजेक्ट : एक्सपो में आशापूर्णा बिल्डकॉन, नवकार सिटी, नारायण इंफ्रासिटी, मंगलदीप दर्शन, एचकेबी वेंचर्स, कल्पतरू ग्रुप, शुगन एन्कलेव, अरिहंत सुपर स्ट्रक्चर, शुभम डवलपर्स, पारस डवलपर, संस्कृति स्क्वायर, धरती पैराडाइज, लव होम ने सहभागिता निभाई।

यह वीडियो भी देखें

उत्तम निर्माण, शहर की बेहतर लॉकेशन और रेडी की पजेशन जैसे विकल्प आपको पत्रिका प्रॉपर्टी एक्स-पो में मिलेंगे। आपके सपना का आशियाना खरीदिए, वो भी आकर्षक ऑफर्स, विकल्प और कीमतों पर।

  • कमलेश पुरोहित, डायरेक्टर, धरती ग्रुप

ये भी पढ़ें

Property Expo Propex: मानसरोवर के प्रोजेक्ट ग्राहकों को खूब भाया, खरीदारों की उमड़ी भारी भीड़, जानें क्या रहा खास

Also Read
View All

अगली खबर