जोधपुर

जोधपुर जिले में होगी 589 ग्राम पंचायतें और इतनी पंचायत समितियां…! कलक्टर ने सरकार को भेजा अंतिम प्रस्ताव

Reorganization Of panchayat Samitis And Gram Panchayats: जिला प्रशासन को प्राप्त कुल 297 आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब जिले में 589 ग्राम पंचायतें और 22 पंचायत समितियां होंगी।

2 min read
May 20, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

Jodhpur News: पंचायत चुनाव से पहले जोधपुर जिले में पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर चल रही प्रक्रिया को जिला प्रशासन ने अंतिम प्रकाशन कर सरकार के पाले में गेंद डाल दी है। जिला प्रशासन को प्राप्त कुल 297 आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब जिले में 589 ग्राम पंचायतें और 22 पंचायत समितियां होंगी। कलक्टर गौरव अग्रवाल ने संशोधित प्रस्ताव, नक्शा और ड्राफ्ट तैयार कर सोमवार देर रात राज्य सरकार को भेज दिया। इसके साथ ही पंचायत पुनर्गठन की प्रक्रिया अपने निष्कर्ष की ओर बढ़ गई है।

मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले प्रस्ताव अलग से भेजे गए

कई ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राम पंचायत बनाने के प्रस्ताव आए थे, लेकिन वे निर्धारित जनसंख्या मानकों पर खरे नहीं उतर पाए। ऐसे प्रस्तावों को फिलहाल शामिल नहीं किया गया, हालांकि प्रशासन ने इन्हें अलग से संकलित कर राज्य सरकार को निर्णय के लिए भेज दिया है।

शेरगढ़ के कई गांवों में नहीं हो पाई अधिसूचना

पुनर्गठन की प्रक्रिया में शेरगढ़ क्षेत्र सबसे अधिक चर्चा में रहा। जहां बड़ी संख्या में नई ग्राम पंचायतें प्रस्तावित थीं, लेकिन कई गांवों की अधिसूचना नहीं होने और कुछ मामलों में हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के चलते यहां प्रस्ताव अटक गए। इन मामलों को लेकर भी प्रशासन ने विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी है।

दिनभर चलता रहा प्रस्ताव का कार्य

सोमवार को पंचायत पुनर्गठन प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि होने के कारण पूरे दिन एडीएम प्रथम जवाहर चौधरी के कक्ष में प्रशासनिक गतिविधियां तेज रहीं। एमडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी पूरे दिन दस्तावेज, नक्शों और ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। देर रात करीब 9:30 बजे प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किए गए।

फलोदी के हटने के बाद बनी नई स्थिति

पूर्व में फलोदी जिले के गठन के बाद जोधपुर जिले में केवल 407 ग्राम पंचायतें शेष रह गई थीं। इसके बाद जनप्रतिनिधियों व आमजन से प्राप्त प्रस्तावों और सुझावों के आधार पर 182 नई ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा गया। इसी प्रकार पहले जोधपुर जिले में 14 पंचायत समितियां थीं, अब 8 नई समितियों को मिलाकर इनकी कुल संख्या 22 हो जाएगी।

Published on:
20 May 2025 03:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर