जोधपुर

तनावपूर्ण हालात के बीच राजस्थान के 2 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, GRP-RPF-CID ने संभाला मोर्चा

Jodhpur News: भगत की कोठी व राइकाबाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस, जीआरपी व सीआइडी ने स्निफर डॉग के साथ ली सघन तलाशी, कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली

less than 1 minute read
May 11, 2025

पाकिस्तान से तनावपूर्ण हालात के बीच भगत की कोठी व राइकाबाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) व सीआइडी के साथ दोनों रेलवे स्टेशन की सघन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

धमकी भरा ई-मेल मिला

दरअसल, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें भगत की कोठी व राइकाबाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे पुलिस ने जीआरपी, आरपीएफ और सीआइडी जोन हरकत में आई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी व जवान भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां प्लेटफॉर्म, रेल और लगेज आदि की बारीकी से जांच की गई।

यह वीडियो भी देखें

चप्पे-चप्पे की तलाशी ली

सीआइडी के स्निफर डॉग ने भी रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामग्री नहीं मिली। उधर, जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने पुलिस के साथ राइकाबाग रेलवे स्टेशन के साथ-साथ मुख्य रेलवे स्टेशन की भी तलाशी ली। वहां भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामग्री नहीं मिली।

धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति के संबंध में जांच की जा रही है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर पर सहमति बनी थी। हालांकि शनिवार रात बाड़मेर में पाकिस्तान की ओर से नाकाम ड्रोन हमले किए गए थे।

Also Read
View All

अगली खबर