जोधपुर

Jodhpur: झपकी आई तो डिवाइडर से टकराया ट्रेलर, सरिए-लोहे के पाइपों के बीच फंसे चालक व खलासी, दोनों की मौत

Jodhpur Road Accident: राजस्थान के जोधपुर जिले में बालेसर थानान्तर्गत जीयाबेरी गांव में भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर चालक को झपकी आना जानलेवा बन गया।

less than 1 minute read
Jul 06, 2025
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ट्रेलर। फोटो: पत्रिका

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में बालेसर थानान्तर्गत जीयाबेरी गांव में भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर चालक को झपकी आना जानलेवा बन गया। एक ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया और उसमें भरा सरिया व लोहे के पाइप केबिन तोड़कर अंदर घुसे गए और चालक व खलासी की मौत हो गई।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरियाणा से सरिया व लोहे के पाइप से भरा एक ट्रेलर अहमदाबाद की तरफ जा रहा था। वह शनिवार सुबह भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर जीया बेरी गांव के पास पहुंचा। तभी चालक प्रिंस को नींद की झपकी आ गई। इससे लोहे से भरा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से जा टकराया।

ये भी पढ़ें

रफ्तार की राह पर बेपरवाही की रफ्तार, जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर पहले ही दिन उड़ी नियमों की धज्जियां

सरिए व लोहे के पाइपों के बीच फंसे चालक व खलासी

इससे ट्रेलर की बॉडी में भरा सरिया व पाइप केबिन तोड़कर अंदर घुस गए। चालक प्रिंस व खलासी जसकरण केबिन में सरिए व लोहे के पाइपों के बीच फंस गए। इससे चालक पंजाब में लीलोवाड़ा संगरूर निवासी प्रिंस (35) और उत्तरप्रदेश में खींरी निवासी खलासी जसकरण की मौके ही मृत्यु हो गई।

काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला

हादसे का पता लगते ही आस-पास से ग्रामीण मौके पर पहुंचे। थाने से हेड कांस्टेबल भरत सिंह चारण, राजेन्द्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने केबिन में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। बाद एमडीएम अस्पताल भिजवाए गए।

ये भी पढ़ें

Jaipur: सादा वर्दी में 35KM तक किया पीछा, महिला पुलिसकर्मियों की हिम्मत से पकड़े गए छात्र का अपहरण करने वाले बदमाश

Also Read
View All

अगली खबर