CG Crime News: नाली में मिली बुजूर्ग महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि महिला का सिर दलदल में दबा और पैर बाहर निकला हुआ दिख रहा था। वहीं यह नगरपालिका की लापरवाही से महिला की मौत का कारण बताया रहा है।
CG Crime News: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के ईमलीपारा वार्ड में एक बुजुर्ग महिला की लाश घर के सामने बने नाली के दलदल में मिली है। शव को देखने से लग रहा है कि किसी ने महिला को हत्या करने के इरादे से नाली में दबा दिया हो और मामले को एक दुर्घटना का नाम देने की कोशिश किया गया है। मामला हत्या है या कुछ और है यह तो पुलिस के जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस मर्ग कामय कर जांच में जुटी है।
सोमवार को सुबह ईमलीपारा वार्ड के लोगों ने थाना में सूचना दिया कि एक महिला की लाश घर के सामने नाली के दलदल में पड़ा हुआ है। सिर का हिस्सा नाली के अंदर धंसा हुआ है जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला का पैर नाली के उपर और सिर नाली के अंदर पड़ा हुआ था। CG Crime News मोहल्लेवासियों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान ईमलीपारा वार्ड निवासी सुखबती भोयर उम्र 70 वर्ष के रूप में हुआ।
बताया जा रहा है कि मृतिका के घर के सामने से नाली गुजरी हुई है जिसमें सफाई के अभाव में वह दलदल में तब्दील हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतिका रात के अंधेरे में घर से निकली हुई होगी और पैर फिसलने से वह नाली में सिर के बल गिरी जिससे उसकी मौत हो गई होगी।
CG Crime News: वहीं पर जिस तरह से शव बरामद हुआ उससे देखकर मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। हो सकता है कि किसी ने कोई रंजीश के चलते उसकी हत्या करने उसे नाली में दबा दिया हो। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम पर भेज जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला की मौत दुर्घटना है या फिर उसकी हत्या की गई है।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि नगरपालिका अपने काम सही तरीके से करती तो नाली में आज गंदगी और दलदल नहीं होता।CG Crime News हो सकता की महिला के नाली में गिरने के बाद भी जान बच जाती अगर नाली साफ होती तो, नगरपलिका के लापरवाही के कारण ही महिला की जान गई है।
नगरपालिका सीएमओ सोहैल कुमार ने बताया के नगर के सभी नालियों की सफाई हर सप्ताह में एक दिन किया जाता है। इमलीपारा वार्ड के नाली की सफाई लगातार हर सप्ताह हो रही थी वहां कैसे दलदल आ गया है। इसकी जानकारी नहीं है।
CG Crime News: वार्ड वासी गोलू ठाकूर ने बताया कि चार पांच महिनों से इमलीपारा वार्ड की नालियों की सफाई नहीं हुई है जिसके चलते नाली जाम हो गया है। जाम होने के कारण नाली के अदंर गंदगी दलदल का रूप ले लिया है। इसी दलदल का शिकार वार्ड की महिला हो गई है।