CG News: सीएमएचओ ने सरकारी गाड़ी में युवक को बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ पहुंचाया। खुद दूसरी गाड़ी के जरिए अंतागढ़ पहुंचे।
CG News: आमाबेडा-अंतागढ़ रोड पर बोडागांव कैंप के पास एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। युवक की बाइक बेकाबू हो गई। बाइक सवार सड़क से नीचे गिरकर सूखी लकड़ी से टकरा गया। इस टक्कर से युवक को चेहरे और पैर में गंभीर चोटें आई थी। सूनसान इलाका होने की वजह से युवक घटना के बाद काफी देर तक बाद तक भी यहीं पड़ा तड़पता रहा।
इस दौरान अंतागढ़ जाने के लिए निकले जनपद उपाध्यक्ष भवन जैन की नजर इस ओर पड़ी। उन्होंने घटना स्थल पर रूककर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने की काफी कोशिश की। नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमाबेड़ा में एंबुलेंस न होने के चलते घायल को मदद नहीं मिल पा रही थी। तभी सीएमएचओ महेश सांडिया भी इसी रास्ते से गुजरते हुए यहां रूके।
CG News: सांडिया ने सरकारी गाड़ी में युवक को बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ पहुंचाया। खुद दूसरी गाड़ी के जरिए अंतागढ़ पहुंचे। इधर, प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल कांकेर रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान ओडिसा में रायगढ़ के रहने वाले विधान अधिकारी के रूप में की गई। युवक के चेहरे और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।