कांकेर

CG News: 3 माह की बच्ची को लगाया टीका का डबल डोज! कुछ देर बाद हो गई मौत, परिजनों ने की शिकायत

CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर में स्वास्थ्य कर्मी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। टीका का डबल डोज लगाने से मासूम की मौत हो गई…

less than 1 minute read
Mar 31, 2025

CG News: भानुप्रतापपुर में स्वास्थ्य कर्मी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। टीकाकरण के बाद 3 माह के मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नर्स ने गलत टीका लगा दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। यह मामला नेहरूनगर का है। परिजनों ने मामले की शिकायत भानुप्रतापपुर थाना और एसडीएम से की है।

CG News: टीका की डबल डोज लगाई

जानकारी के अनुसार परिजन आज 3 माह की बच्ची को टिकाकरण के लिए आंगनबाड़ी केंद्र लेकर आए थे। यहां टीकाकरण के बाद अचानक मासूम की तबीयत खराब हो गई। वहीं कुछ देर बाद मासूम की सांस थम गई। परिजनों के मुताबिक मासूम को 3 महीने में लगने वाला टीका सही ढंग से लगाया गया, लेकिन उसके बाद 9 महीने में लगने वाला टीका भी गलती से उसी बच्चे को लगा दिया गया।

बताया कि इसे लेकर सवाल भी किया। जिस पर नर्स ने यह कहकर टाल दिया कि “कुछ नहीं होता” इसके बाद, बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे भानुप्रतापपुर के शासकीय अस्पताल में दिखाया गया, जहां उसे सिरप दे कर घर भेज दिया गया। हालांकि, बच्चे की हालत और बिगड़ने पर परिजनों ने उसे धमतरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मासूम ने दम तोड़ दिया।

एसडीएम से की शिकायत

इस घटना से परिजनों में भारी आक्रोश है। कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम से शिकायत की है। पुलिस ने मामले में बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

Published on:
31 Mar 2025 03:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर