CG News: सनातन समाज के अध्यक्ष गौरव चोपड़ा ने बताया कि सुहैल खान ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन, प्रधानमंत्री, नौसेना, हिंदू समाज के विरोध में गलत पोस्ट किया।
CG News: सम्बलपुर गांव में एक समाज विशेष के युवक ने हिंदुओं और प्रधानमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की। इससे आक्रोशित सनातन समाज ने भानुप्रतापपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। नगर में आरोपी का जुलूस निकालने की मांग की। पुलिस की कार्रवाई में देरी से नाराज लोग थाने के सामने धरने पर बैठ गए। इससे कांकेर मेन रोड लगभग दो घंटे तक जाम रहा।
सनातन समाज के अध्यक्ष गौरव चोपड़ा ने बताया कि सुहैल खान ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन, प्रधानमंत्री, नौसेना, हिंदू समाज के विरोध में गलत पोस्ट किया। बाद में उसने पोस्ट डिलीट कर दिया। आरोपी पहले भी ऐसी हरकत करते रहा है। भारत गणराज्य का निवासी होकर पाकिस्तान के समर्थन, प्रधानमंत्री, नौसेना व हिंदू समाज के विरूद्ध पोस्ट कर सांप्रदायिक नफरत भडकाने की कोशिश कर रहा है। उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
CG News: इस दौरान लोगों ने थाने के सामने नारे बाजी की। आरोपी का नगर में जुलूस निकालने की मांग की। देर शाम तक जुलूस नहीं निकला। सेना, देश के नागरिकों का अपमान करने वाले को देशद्रोही बताया। समाज ने भानुप्रतापपुर परिवहन संघ को आवेदन देकर आरोपी की सदस्यता निरस्त करने की मांग भी की। संघ के अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढिढसा ने तत्काल उसकी सदस्यता निरस्त कर दी है। आरोपी पर बीएनएस की धारा 299 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।