12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: मंदिर के पास कटे मिले गौ माता के कान, देखकर लोगों के उड़े होश… हिंदू समाज में आक्रोश

Crime News: छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिमगा थाना क्षेत्र में गाय के चार कान कटे हुए पड़े मिले। इस वारदात से लोगों में आक्रोश का माहौल है।

2 min read
Google source verification
CG Crime News: मंदिर के पास कटे मिले गौमाता के कान, देखकर लोगों के उड़े होश… हिंदू समाज में आक्रोश

CG Crime News: छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिमगा थाना क्षेत्र में गाय के चार कान कटे हुए पड़े मिले। इस वारदात से लोगों में आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

प्रार्थी तुकेश सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी महामाया पारा सिमगा ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि 13 अप्रैल को 12.30 बजे हनुमान जन्मोत्सव का प्रसाद वितरण और समानों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से महामाया मंदिर गया था। उसी दौरान धनजंय एवं ओमकार सोनकर के साथ श्री राधा कृष्ण मंदिर की छाया में बैठने के लिए गए तो देखा कि महामाया मंदिर के दिवाल के बगल एवं आसपास गाय के चार कान कटे हुए पड़े मिले। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमारे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से क्रूरता पूर्वक गौमाता के कान को काटकर मंदिर के दिवाल के बगल एवं आस पास फेंक दिया गया है।

यह भी पढ़े: Crime News: नवरात्र के पहले दिन गौ हत्या का मामला! पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना से लोगों में आक्रोश

हिंदू धर्मावलंबियों में आक्रोश

उक्त घटना से हिंदू धर्मावलंबियों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस को सूचना मिलने पर अपराध की गंभीरता को देखते थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे अपने दल बल सहित मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया एवं घटना के संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जहां एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार के साथ भाटापारा शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी भी पहुंचे और मौका मुआयना किया।

पुलिस के द्वारा आस पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे फूटेज के माध्यम से अज्ञात आरोपी के बारे में पता करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 299, 11 (1) ठ के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार ने कहा कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी हो।