
File Image
Crime News: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में गौ-हत्या का मामला सामने आया है। जिससे पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौ-मांस जब्त कर मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रैरुमा चौकी के चरखापारा बड़े मवेशी बाजार के लिए खास माना जाता है। इस दौरान शनिवार को देर रात एक गाय गड्ढे में गिर गई थी। इस दौरान उसके साथ एक बछड़ा भी था। ऐसे में रात में बछड़ा काफी शोर मचा रहा था, इस दौरान आस-पास के तीन लोग पहुंचे और गाय की हत्या कर दी।
ऐसे में रविवार को सुबह जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो गौ-हत्या की सूचना पुलिस को दी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर तत्काल मामले की जांच करते हुए चरखापारा के विनोद खेस, अर्जुन लकड़ा और अभित तिर्की तीनों युवक हिरासत में लेकर उनके घर में जांच किया तो वहां गौ-मांस पाया गया। गौ-मांस को जब्त करते हुए थाना लाया गया और मांस और आरोपियों को मेडिकल जांच कराया गया। जिसमें गौ-मांस पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
चरखापारा के उरांव बस्ती में गौ-हत्या की यह घटना उजागर होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है, लेकिन पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए आश्वासन दिया है कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि इस गौ-हत्या मामले में तीन आरोपी ही थे, जिसे सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीती रात में चरखापारा के तीन आरोपियों ने गौ-हत्या की घटना को अपने घर में ही अंजाम दिया था, जिसकी सूचना मिलते ही तीनों को गिरतार कर आगे की कार्रवाई जारी है।-सिद्धांत तिवारी, एसडीओपी धरमजयगढ़
Published on:
31 Mar 2025 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
