कांकेर

CG News: मेडिकल स्टोर में दिनदहाड़े चोरी, पुलिस ने 3 दिन में आरोपी को किया गिरफ्तार…

CG News: आरोपी नंदलाल उर्फ नंदू कुंजाम के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से 1 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Jan 02, 2025

CG News: मेडिकल स्टोर में चोरी करने वाले अज्ञात चोर को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया है। 29 दिसंबर को मेडिकल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गया था। न्यू ईयर पार्टी के दौरान चोर को गिरफ्तार किया गया।

CG News: जानें पूरा मामला…

लक्ष्मी मेडिकल के संचालक विजय कुमार बुधवानी की दुकान से 25 दिसंबर को माता का देहांत हो जाने से दुकान में ताला लगाकर गांव चला गया था। माता की मृत्यु उपरांत 29 नवंबर को सुबह करीब 8:45 बजे दुकान आया तो देखा दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। तब दुकान में चोरी होने की अंदेशा से दुकान का शटर उठाकर दुकान अंदर गया तो देखा दुकान का सामान अस्त व्यस्त था।

दुकान से नकदी रकम उड़ाए

दुकान के कांउटर में रखी नकदी रकम लगभग 26 हजार रुपए नहीं था। वहीं दुकान में लगे सीसीटीही फुटेज देखा तो 29 दिसंबर को करीब 1 बजे दुकान में कोई अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर चोरी कर रहा था। घटना के सबंध में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्र.442/24 धारा-305ए331(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी ने चोरी किए पैसों को ऐसे किया खर्च

CG News: थाना कांकेर से टीम गठित कर संदेही आरोपी की सीसीटीही फुटेज के आधार पर पतासाजी कर पुलिस टीम के प्रयास से अज्ञात आरोपी की पतासाजी दौरान नंदलाल उर्फ नंदू कुंजाम को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ पर आरोपी ने मेडिकल दुकान में घुसकर नगदी 26 हजार रुपए की चोरी करना एवं चोरी के पैसे से सेकंडहेंड सेमसंग कंपनी का मोबाइल खरीदना तथा 4890 रुपए पास में रखना व बाकी पैसे को खाने पीने में खर्च करना बताया।

आरोपी से सेमसंग मोबाईल एवं 4890 रुपए जब्त किया गया। आरोपी नंदलाल उर्फ नंदू कुंजाम के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से 1 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष नागर के आदेशानुसार उप निरीक्षक राम कुमार साव, ओमप्रकाश कृषान, कौशल साहू एवं पेट्रोलिंग टीम आरक्षक अरूण मंडावी, लक्ष्मीनारायण सोरी की भूमिका रही।

Published on:
02 Jan 2025 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर