Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश मिली। व्यक्ति का शरीर दो भागों में कटा हुआ था। आखिर मृतक ने आत्महत्या की या हादसा हुआ है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Chhattisgarh News: कांकेर के ताड़ोकी थाना क्षेत्र में बिती रात रेलवे पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक के जेब में एक ट्रेन टिकट मिला जिसमें रायपुर से दल्लीराजहरा लिखा हुआ था। लेकिन वह ताड़ोकी तक कैसे पहुंचा और उसने रेलवे पटरी पर खुदकुशी की या फिर उसके साथ कोई हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम पर भेज मामले की जांच में जूट गई है।
ताड़ोकी थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली कि रेलवे पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रेन उस अज्ञात व्यक्ति के धड़ के उपर से गुजर गया था उसके दो टुकड़े हो चुके थे। सिर का हिस्सा पटरी पर था और पैर तरफ का हिस्सा पटरी के बाहर था। शव की जांच करने पर जेब से एक ट्रेन टिकट मिला जिसमें रायपुर से दल्लीराजहरा लिखा हुआ था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि वह व्यक्ति दल्लीराजहरा के आस पास का हो सकता है। लेकिन वह वहां पर उतरने के बजाय ताड़ोकी तक क्यों आया। वह खुदकुशी करने के लिए जानबुझकर पटरी पर सो गया या फिर उसके साथ कोई हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस जांच में जूट गई है।
पुलिस ने बताया कि ट्रेन रात करीब 11.30 बजे ताड़ोकी पहुंचा था जिसमें वह अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 45 से 48 वर्ष की होगी बैठकर आया था। लेकिन उसका दो टुकड़ों में शव मिलना हैरान करने वाली बात है। पुलिस फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के सिनाख्त में जूट गई है। सोसल मिडिया के सभी ग्रुप में उसका फोटो वायरल कर दिया गया है। साथ ही सभी थानों व चौंकियों में भी मृतक का फोटो भेज दिया गया है। कहीं से भी कोई सूचना मिले तो उसके परिजनों को जानकारी दिया जाएगा।