कांकेर

Crime News: जुआ खेलते 3 आरोपी को पुलिस ने दबोचा, अंधेरा का फायदा उठाकर कुछ जुआरी ने किया ये काम

Crime News: कांकेर जिले से जुआ में दांव लगाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हजार 130 रूपए भी पुलिस ने जब्त किया है।

less than 1 minute read
Nov 08, 2024
धमतरी के जंगल में चल रहा जुआ ( File Photo - Patrika )

Crime News: जिले के नरहरपुर पुलिस ने आवासपारा दुर्गा चौक के पास रात को छापामार कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पकड़ा और उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। तीनों जुआरियों के कब्जे से कुल 2 हजार 130 रूपए को जब्त किया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस को आता देख कुछ जुआरी भागने में कामयाब हुए।

पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिला था कि आवासपारा नरहरपुर दुर्गा चौक के पास कुछ लोग ताश के 52 पत्ते से रूपए पैसा का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मिली जानकारी की तस्दीक करने के उपरांत 5 नवंबर की रात 10 बजे पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए तीन जुआरियों को पकड़ा व कुछ जुआरी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले।

मौके से वार्ड क्रमांक 11 निवासी 50 वर्षीय ध्रुव पिता स्व. बुधारूराम ध्रुव, वार्ड क्रमांक 10 निवासी 32 वर्षीय हरिश साहू पिता स्व. जागेश्वर साहू और वार्ड क्रमांक 11 निवासी 36 वर्षीय क्षत्रपाल साहू पिता शिवप्रसाद साहू को पकड़ा गया। जुआरी धनश्याम ध्रुव के पास से 310 रूपए व फड़ से 150 रूपए, हरिश साहू के पास से 500 रूपए व फड़ से 500 रूपए और क्षत्रपाल साहू के पास से 320 रूपए व फड़ से 350 रूपए कुल 2 हजार 130 रूपए, ताश के 52 पत्ते को जब्त कर जुआरियों के खिलाफ धारा 3(2) छग जुआ प्रति. अधि. 2022 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Published on:
08 Nov 2024 04:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर