
CG Crime News: बीते कई दिनों से बलौदा बाजार शहर और आसपास के क्षेत्रों में जुएं के बड़े फड़ संचालित होने की शिकायत के बाद पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी जुआरियों के समृद्धि विहार कॉॅलोनी बलौदाबाजार और ग्राम रवान में घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी एक लाख रुपए से अधिक की रकम समेत 3 नग मोबाइल और ताशपत्ती जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि नगर समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में बड़े जुआरी पहुंचकर लाखों रुपए का जुआ खिलाते हैं, इसकी सूचना उन्हें लगातार मिल रही थी।कई स्थानों पर तो चंदा लेकर बाकायदा भोजन, चाय, नाश्ता के बीच जुआं फड़ का आयोजन किया जा रहा है। बड़ेे जुआंरियों द्वारा नगर को छोड़कर आसपास के ग्रामीण इलाकों में जुआं खेलना ज्यादा बेहतर समझते हैं।
दो नवंबर को थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर समृद्धि विहार कॉलोनी बलौदा बाजार एवं ग्राम रवान में अलग अलग मामलों में जुआ खेलते हुए कुल 12 आरोपी जुआरिओं को गिरतार किया गया है। आरोपियों से 52 पत्ती ताश नगदी 1 लाख 02 हजार 895 रूपए एवं 03 नग मोबाइल जब्त किया गया। जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।
सुधीर जैन (50), निवासी नेहरू चौक बलौदा बाजार थाना सिटी कोतवाली, विकास उर्फ विक्की पंजवानी (30), निवासी पुरानी बस्ती बलौदा बाजार, बंटी उर्फ विपुल पटेल (46), निवासी गांधी चौक बलौदा बाजार, नरेश जायसवाल (50), निवासी पंचशील नगर बलौदा बाजार, मनीष पंजवानी (26), निवासी समृद्धि कॉलोनी, राहुल अग्रवाल उम्र (32), निवासी पुरानी बस्ती, अरविंद केसरवानी (40), निवासी गांधी चौक, उमेश ध्रुव (23), निवासी दैहान पारा रवान, लोकेश वर्मा (39), निवासी ग्राम टोनाटार थाना भाटापारा ग्रामीण, उमेश मनहरे (23), निवासी दैहान पारा रवान, राजू कुर्रे (37), निवासी ग्राम रवान और रमेश लाल ध्रुव (30), निवासी ग्राम बुड़गहन हैं।
दीपावली के मद्देनजर बलौदाबाजार पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध रूप से जुआ एवं सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही की। इसी क्रम में बीते 31 अक्टूबर को कसडोल पुलिस टीम द्वारा रुपये पैसों की हार-जीत का दांव लगाने वालों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत कसडोल पुलिस ने कसडोल थानांतर्गत ग्राम बैगनडबरी से 5 आरोपियों को पकड़ा। सूत्रों की मानें तो पकड़ें गए जुआरियों में स्टेट बैंक कसडोल जैसे संवेदनशील जगह में कैंटीन बॉय का काम करने वाला कर्मचारी भी जुआ खेलते पकड़ा गया। कसडोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा था, जिसमें गजबीर साहू (30), निवासी ग्राम बैगनडबरी थाना कसडोल, रविशंकर साहू (35), निवासी ग्राम बैगनडबरी थाना कसडोलए छतराम साहू (73), निवासी ग्राम बैगनडबरी थाना कसडोल, चंदराम साहू (30), निवासी ग्राम बैगनडबरी थाना कसडोल और घासीराम साहू (73), निवासी ग्राम बैगनडबरी थाना कसडोल शामिल है।
इसके साथ ही बलौदाबाजार सहित कसडोल पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घेराबंदी जुआ खेलते हुए कुल 71 जुआरिओं को गिरतार किया है। आरोपियों के पास से नगदी 66.490 एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया गया।
अभियान में जुआरियों के विरुद्ध थाना कसडोल द्वारा 06, गिधपुरी 4, लवन 4, गिधौरी 4, पलारी 2 और थाना हथबंद, सिमगा, भाटापारा शहर, सुहेला द्वारा 1-1 प्रकरण दर्ज किया गया है। अभियान में जुआरियों के विरुद्ध थाना कसडोल द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है।
Updated on:
04 Nov 2024 11:27 am
Published on:
04 Nov 2024 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
