Triple Talaq: एक शख्स ने दूसरी शादी के 20 दिन बाद अपनी पत्नी को फोन कॉल पर ट्रिपल तलाक दे दिया। मामले में कांकेर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है
Triple Talaq: ट्रिपल तलाक पर पूरे देश में 6 साल पहले ही प्रतिबंध लग चुका है। फिर भी गाहे-बगाहे ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला गरियाबंद का है। ( CG News) यहां एक शख्स ने दूसरी शादी के 20 दिन बाद अपनी पत्नी को फोन कॉल पर ट्रिपल तलाक दे दिया। मामले में कांकेर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पति के अलावा सास और ननदों पर भी घरेलू उत्पीड़न के आरोप है।
पुलिस ने बताया कि कांकेर के गोविंदपुर में रहने वाली सलमा (37) की शादी अप्रैल 2017 में गरियाबंद के सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले इरफान वारसी से हुई थी। पीड़िता के मुताबिक, इरफान का पहले से ही किसी और से अफेयर था। शादी के कुछ दिन बाद उसे यह पता चल गया था। यह भी समझ आ गया कि ससुरालवाले सब जानते हैं।
थोड़े वक्त बाद इरफान व्यापार शुरू करने के लिए उस पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाने लगा। सलमा ने कांकेर में अपने भाई गफार मेमन को सारी बात बताई। बहन का घर-परिवार बचाने के लिए गफार ने अलग-अलग तारीखों पर ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की। नकद पैसे भी दिए। पैसे मिलने के बाद सलमा से सामान्य व्यवहार होता। थोड़े समय बाद ससुराल वालों का बर्ताव फिर बदल जाता।
पीड़िता की मानें तो जब वह 7 महीने की गर्भवती थी, तब भी सास हसीना वारसी घर के भारी-भरकम करवाकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती रही। ननदें भी इस दौरान फोन कॉल पर कम दहेज लाने का ताना मारती रहीं। ऐसे में परेशान सलमा शादी के महज 5 महीने बाद अक्टूबर 2017 में ससुराल छोड़कर मायके आ गई।
दिसंबर में यहीं अपने बच्चे को जन्म दिया। तब भी बच्चे को देखने के लिए ससुराल से कोई न आया। न पति ने ही हाल पूछा। उसने खुद फोन पर पति से कहा कि वह ससुराल लौटना चाहती है, तब भी वह तैयार नहीं हुआ। ऐसे में मायके पक्ष ने पहल की, जिस पर इरफान के घरवालों ने शर्त रखी कि सलमा अपने साथ मोबाइल लेकर नहीं आएगी। ससुराल वाले जैसा रखेंगे, वैसे रहना होगा। आपसी समझौते के तहत उसकी ससुराल वापसी हुई।
पीड़िता की मानें तो ससुराल लौटने के बाद उसे और ज्यादा सताया जाने लगा। बच्चे का नामकरण समारोह रखा, तो इसमें शरीक होने आए मायके पक्ष को ससुराल वालों को बुरा-भला कहकर भगा दिया गया। उसकी ननद सलमा पोठियावाला रोज उसके पति से फोन पर कहती कि तेरी दूसरी शादी करवाऊंगी। इस बीच इरफान सलमा को और ज्यादा प्रताड़ित करने लगा, ताकि वह खुद से ही कहीं चली जाए।
कुछ दिन बाद पोठियावाला अपने ससुराल से विवाद कर गरियाबंद आई। सलमा से कहने लगी कि इस घर में अब वह रहेगी। यह घर उसके नाना ने दिया था। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान सास हसीना ने उसे पकड़ लिया और पोथियावाला ने उसकी खूब पिटाई की। इस घटना के बाद सलमा दोबारा मायके चली गई। उसने कांकेर थाने में घटना वाले दिन से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है।