कन्नौज

Murder in Love: आशिक के लिए पिता की हत्या, भाई पर जानलेवा हमला, इश्क के जुनून में हैवान बनी बेटी 

Murder in Love: कन्नौज में एक बेटी ने प्यार में बाधा बन रहे पिता की हत्या कर दी।

less than 1 minute read
May 21, 2024
Murder in Love

Kannauj News: कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली कन्नौज की एक नाबालिग लड़की ने प्यार में बाधा बन रहे पिता की रात के अंधेरे में गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने भाई की भी हत्या करने की कोशिश की। लेकिन भाई ने समय रहते लड़की के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर इस मामले की जांच कर रही है।

प्रेमी संग मिल पिता की हत्या

यह मामला छिबरामऊ पुलिस स्टेशन के करमुल्लापुर गांव का है। यहां ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात अजय पाल राजपूत सौरिख विकास खंड में नौकरी करते थे। मृतक के 17 वर्षीय बेटे सिद्धार्थ ने बताया कि देर रात प्रेमी हिमांशु यादव बहन के साथ मिलकार सो रहे पिता की हत्या कर दी। हिमांशु करमुल्लापुर गांव का रहने वाला है। बहन ने उसे भी जान से मारने का प्रयास किया लेकिन शोर मचाने पर आस-पास के लोग आ गए। इससे उसकी जान बच गई।

पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि आरोपी बेटी निधि का हिमांशु यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर अक्सर मृतक पिता अजय पाल और भाई सिद्धार्थ बेटी निधि को डांटा करते थे। मोहब्बत में बाधा बन रहे पिता और भाई को रास्ते से हटाने के लिए निधि ने कई बार खाने में नशीला पदार्थ खिलाया। इसके बाद भी निधि को पिता और भाई की हत्या करने का मौका नही मिल पाया। सीओ डॉ प्रियंका बाजपेई ने बताया कि इस मामले में आरोपी निधि और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर