9 days winter vacation announced कानपुर में शिक्षकों को 9 दिन का शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है। इसके पहले सेमेस्टर परीक्षाएं कर ली जाएगी। कानपुर विश्वविद्यालय प्राचार्य परिषद की बैठक में यह निश्चय किया गया।
winter vacation announced उत्तर प्रदेश के कानपुर में शीतकालीन अवकाश देने की घोषणा की गई है। यह शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच होगा। शिक्षकों में खुशी की लहर है। मामला छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का है। विश्वविद्यालय शिक्षकों का कहना था कि शीतकालीन अवकाश के दौरान परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सेमेस्टर परीक्षा का विरोध किया। इस पर कुलपति ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा के बाद शिक्षकों को अवकाश दिया जाएगा। सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसे नवंबर में ही कर लिया जाना था।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के छत्रपति छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में नवंबर महीने में सेमेस्टर परीक्षाएं होती हैं। लेकिन विधानसभा के उप चुनाव और अन्य कारणों से ये परीक्षाएं नहीं हो सकी। विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाएं दिसंबर में कराने का निश्चय किया गया। जिसका शिक्षक विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि शीतकालीन अवकाश के दौरान परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए। इसी संदर्भ में बीते सोमवार को कानपुर विश्वविद्यालय प्राचार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के साथ शिक्षक भी मौजूद थे।
बैठक में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। यदि परीक्षाएं नहीं कराई गई तो छात्रों का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि अगर दिसंबर महीने में सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं होती हैं तो अगला सेमेस्टर भी विलंबित हो जाएगा। ये परीक्षाएं 17 दिसंबर से कराई जाएंगी। 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा।