कानपुर

IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर ने बनाया देश का पहला इंस्पेक्शन रोबोट

IIT Kanpur: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने बनाया देश का पहला इंस्पेक्शन रोबोट है। ये पावर ग्रिड सबस्टेशनों में जाकर डेटा इकट्ठा करेगा। 'स्टेशन इंस्पेक्शन रोबोट' पूरी तरह से ऑटोनॉमस है। उच्च विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र में इंसानों की जगह लेगा। ये बिना किसी जोखिम के 24/7 काम करने में माहिर है। ये तीन कैमरों और एक्यूस्टिक सेंसर्स से लैस है। ये रोबोट तापमान बढ़ने पर तुरंत भेजता अलार्म है। 

less than 1 minute read
Dec 04, 2024
IIT Kanpur

IIT Kanpur: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने देश का पहला इंस्पेक्शन रोबोट विकसित किया है, जो पावर ग्रिड सबस्टेशनों में काम करेगा। इसे "स्टेशन इंस्पेक्शन रोबोट" का नाम दिया गया है। यह रोबोट पूरी तरह से ऑटोनॉमस है, यानी इसे किसी इंसान की मदद की जरूरत नहीं है।

चौबीस घंटे बिना जोखिम के काम 

यह रोबोट पावर सबस्टेशन में जाकर डेटा इकट्ठा करेगा। अगर कहीं कोई खराबी या समस्या होगी, तो उसकी पहचान कर लेगा। पावर सबस्टेशनों में उच्च विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र होते हैं, जो इंसानों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। लेकिन यह रोबोट बिना किसी जोखिम के 24/7 काम कर सकता है।

कैमरे से लैस 

इसमें तीन कैमरे लगे हुए हैं - एक RGB कैमरा, एक थर्मल कैमरा और एक स्टिरियो कैमरा। अगर किसी हिस्से का तापमान बढ़ता है, तो यह तुरंत अलार्म भेजता है। इसके अलावा, इसमें एक एक्यूस्टिक सेंसर्स भी है, जो आवाज के जरिए खतरे का पता लगाता है।

Also Read
View All

अगली खबर