कानपुर

आईएमडी लेटेस्ट अपडेट: सात जिलों के लिए ऑरेंज, 49 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, मचेगा बारिश का तांडव

IMD latest warning मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 49 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। झमाझम बारिश होगी। इन जिलों में आज बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025

IMD latest warning मौसम विभाग ने सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 49 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इस दौरान बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है और येलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन सुनील पांडे के अनुसार 4 जुलाई तक मौसम में परिवर्तन रहेगा। तेज हवाओं के साथ बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। ‌

ये भी पढ़ें

गुजरात की पांच महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी की उम्र 22 से 27 वर्ष

सात जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़ जिले के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार यहां पर बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इस दौरान मध्यम बारिश होने की संभावना है।

49 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

इसके अतिरिक्त प्रयागराज, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, महोबा, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, झांसी, इटाह, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, अयोध्या, देवरिया, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, मऊ, आजमगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी कन्नौज हरदोई फर्रुखाबाद सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, संभल, बदायूं, रामपुर, पीलीभीत, बरेली के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। जिसके अनुसार इन जिलों में भी बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

ये भी पढ़ें

रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर से अमर्यादित भाषा में बातचीत, एमडी ने अधीक्षण अभियंता को किया निलंबित

Also Read
View All

अगली खबर