कानपुर

आयुष को चॉकलेट चाहिए थी, मिली मौत, दरिंदगी करने वाले को दौड़ाकर मारी गोली

Kanpur News: कानपुर में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के बेटे की हत्या कर दी। आरोपी ने बच्चे को चॉकलेट के लालच में घर से उठा कर गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को फायरिंग के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है।

2 min read
Oct 25, 2025

Kanpur Murder News: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी शिवम सक्सेना (22) ने प्रेमिका ममता के मना करने पर गुस्से में आकर उसके बेटे आयुष (7) को शुक्रवार दोपहर घर से उठाया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बच्चे को चॉकलेट के लालच में घर के बाहर से बुलाया और उसे पहले स्नेही चौराहा, फिर ऑटो के जरिए अर्रा तक ले गया। इसके बाद करीब 200 मीटर दूर पांडू नहर के पास गला दबाकर हत्या कर दी और शव वहीं फेंक दिया।

ये भी पढ़ें

बिजनौर पुलिस ने थानेदारों के कार्यक्षेत्र में किया बड़ा फेरबदल, नांगल और धामपुर थाने में नए इंचार्ज तैनात

CCTV फुटेज ने खोली हत्या की गुत्थी

बच्चे के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने इलाके में खोजबीन शुरू की। CCTV फुटेज में आरोपी शिवम सक्सेना बच्चे के साथ जाते और कुछ समय बाद अकेले लौटते दिखाई दिए। इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। शाम 5 बजे पुलिस ने घर से करीब एक किलोमीटर दूर पांडू नदी में आयुष का शव बरामद किया।

फायरिंग के दौरान पैर में लगी गोली

शिवम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रात ढाई बजे फत्तेपुर मोड़ चौराहे पर घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी के बोनट में लगी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

एकतरफा प्यार ने लिया भयंकर मोड़

जांच में पता चला है कि आरोपी शिवम सक्सेना आयुष की मां ममता से चंडीगढ़ चलने के लिए कहता था, लेकिन वह बार-बार मना कर देती थी। इसी एकतरफा प्यार और ठुकराए जाने के गुस्से में आरोपी ने मासूम बच्चे की हत्या कर दी। शिवम का परिवार दादा नगर की फैक्ट्री में काम करता है और वह फत्तेपुर का निवासी है।

मासूम की हत्या से हर कोई सदमे में

हरदेव नगर के रहने वाले माखन सोनकर और उनकी पत्नी ममता के लिए यह घटना झटका देने वाली साबित हुई। परिवार आठ महीने से रक्षा मंत्रालय के अधिकारी जेएल वर्मा के मकान में किराए पर रह रहा था। 7 वर्षीय आयुष की हत्या से पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल है।

Updated on:
25 Oct 2025 01:57 pm
Published on:
25 Oct 2025 10:20 am
Also Read
View All

अगली खबर