कानपुर

कानपुर में शातिर अपराधी का पुलिस ने निकाला जुलूस, किया गया जिला बदर

Kanpur Police took out a procession of vicious criminal‌ कानपुर में शातिर अपराधी का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस उन्हीं मोहल्ले में निकला। जहां शातिर अपराधी की दहशत थी। एसीपी ने बताया कि शातिर अपराधी को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है। ‌

less than 1 minute read
Mar 17, 2025

Kanpur Police took out a procession of vicious criminal कानपुर में जिला बदर शातिर अपराधी को पुलिस ने बाजे के साथ पैदल घुमाया। उन्हीं इलाकों में पैदल मार्च निकाला गया। जहां शातिर अपराधी का दहशत थी। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि जिला बदर के दौरान जहां रुकेगा। उसकी भी जानकारी पुलिस को देनी होगी। शातिर अपराधी के खिलाफ गुंडागर्दी, रंगदारी, वसूली, मारपीट आदि के मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी ने बताया कि साथी अपराधी को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के गायत्री नगर सनिगवां निवासी नवीन हसन उर्फ नवीन गाजी को 6 महीने के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। जिसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। ‌नवीन गाजी के खिलाफ अवैध वसूली, रंगबाजी, गुंडागर्दी मारपीट आज के मुकदमे दर्ज हैं। चकेरी थाना पुलिस ने मोहल्ले में मुनादी करवाई। इस दौरान बताया गया कि नवीन गाजी को 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया है। अब जिले में नहीं रह सकता है।

क्या कहते हैं एसीपी हरीश चंदर

इस संबंध में एसीपी हरीश चंदर ने बताया कि नवीन गाजी को 6 महीने के लिए जिला पात्र घोषित किया गया है। चकेरी पुलिस ने नवीन गाजी को उन मोहल्लों में घुमाया है। जहां उसकी दहशत थी। जिला बदर रहने के दौरान जहां भी रुकेगा। इसकी जानकारी चकेरी पुलिस को देनी होगी।

Also Read
View All

अगली खबर