
Shatabdi Express AC chair car Holi नई दिल्ली से कानपुर आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के चेयर कार में पैंट्रीकार और सफाई कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान भोजपुरी गाने पर डांस भी हुआ। अबीर और गुलाल के कारण ट्रेन के सीटों को भी नुकसान हुआ। इस संबंध में आरपीएफ पैंट्रीकार और सफाई कर्मचारियों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें 8 की गिरफ्तारी भी हुई है। डिप्टी सीटीएम ने दो से जवाब तलब किया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में 14 मार्च के दिन ट्रेन कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। नई दिल्ली से आ रही ट्रेन के एसी चेयर कार में पैंट्रीकार, सफाई और रेलवे कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान अबीर गुलाल भी जमकर उड़ाया गया। भोजपुरी गाना होरिया में उड़े रे गुलाल… गाने पर ठुमके भी लगाए गए।
एससीएम संतोष त्रिपाठी के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है। यह सभी कर्मचारी बीएचएस और आईआरसीटीसी के हैं। उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। एसी कोच के अंदर अबीर और गुलाल से सीटें भी खराब हो गई है।
मामला सामने आने के बाद आरपीएफ ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें फतेह कृष्ण, साजिद अहमद, नीतीश मोदनवार, आयुष भारती, संदीप, ओमकार, सरवन, धीरज कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। जबकि डिप्टी सीटीएम ने दो से जवाब मांगा है।
Published on:
17 Mar 2025 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
