कानपुर

प्रेम प्रसंग का दुखद अंत: जीजा-साली ने सल्फास की टिकिया खाई, जंगली जानवरों ने खाया शरीर, आधार से पहचान

Brother-in-law and sister-in-law ate sulphas tablets कानपुर देहात के महिला-पुरुष का क्षत-विक्षत शव पड़े होने की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सीओ ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है। 

2 min read
Oct 02, 2025
फोटो सोर्स- 'X' कानपुर देहात वीडियो ग्रैब

Brother-in-law and sister-in-law ate sulphas tablets कानपुर देहात में हृदयविदारक घटना हुई है। प्रेम प्रसंग का दुखद अंत सामने आया है। महिला और पुरुष का जंगल में क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला है। शव का काफी हिस्सा जानवर खा चुके थे। कंकाल ही पुलिस के हाथ लगा है। शव में कीड़े भी पड़ गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर गिलास और सल्फास की टिकिया मिली। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। मामला मूसानगर थाना क्षेत्र का है।

ये भी पढ़ें

गुड मॉर्निंग बेबी… दुबई का एक शेख पार्टनर चाहता है, तुम्हारी कोई दोस्त है, चैतन्यानंद की छात्रा से गंदी डिमांड

सल्फास की टिकिया मौके पर मिला 

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशवा दुरौली के जंगल में महिला-पुरुष का क्षत-विक्षत शव मिला। ‌जिसके शरीर में कीड़े पड़ चुके थे। जानवर भी काफी हद तक खा चुके थे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मूसानगर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

आधार कार्ड से हुई शिनाख्त 

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मृतक की पहचान उमाकांत पुत्र महावीर निवासी राजपुरा के रूप में हुई है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौके पर दो डिस्पोजल और सल्फास की टिकिया मौके पर मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों जीजा और साली हैं। जिनके बीच प्रेम प्रसंग काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे परिवार के अंत सदस्य भी परेशान थे। 

25 सितंबर से गायब थी युवती 

परिजनों के अनुसार युवती को देवराहट उसके चाचा के यहां भेज दिया गया था। जहां से 25 सितंबर से लड़की गायब थी। आज 2 अक्टूबर को दोनों का शव जंगल में मिला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Also Read
View All

अगली खबर