PM Modi in Kanpur: प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को कानपुर में ₹20,900 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित करेंगे।
PM Narendra Modi in Kanpur Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वे 30 मई 2025 यानी शुक्रवार को दोपहर करीब 2:45 बजे कानपुर नगर में करीब 20,900 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के कानपुर दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम से पहले जनसभा स्थल का निरिक्षण किया। इसके साथ-साथ सीएम योगी ने प्रस्तावित परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास को लेकर दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी ने प्रस्तुतीकरण और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में करीब 20,900 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। ये प्रोजेक्ट्स क्षेत्र की इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, बिजली आपूर्ति, सड़क नेटवर्क और मेट्रो सेवा को मजबूत करने के लिए हैं। इसके अलावा, वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट और चेक भी वितरित करेंगे।
पीएम मोदी चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन तक के सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, जो कि कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का हिस्सा है और जिसकी कीमत करीब ₹2,120 करोड़ है। इसमें 14 स्टेशन होंगे, जिनमें से 5 अंडरग्राउंड होंगे, जो शहर के अहम हिस्सों और कमर्शियल एरिया को मेट्रो से जोड़ेंगे। इसके अलावा, वो जी.टी. रोड को चौड़ा और मजबूत करने का काम भी शुरू करेंगे।
इलाके में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए कई प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे। पीएम सेक्टर 28 (यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा) में 220 kV सबस्टेशन का शिलान्यास करेंगे, जिससे इस इलाके की बढ़ती बिजली की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
साथ ही नोएडा के इकोटेक-8 और इकोटेक-10 में 132 kV सबस्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे, जिनकी कुल लागत ₹320 करोड़ से ज्यादा है।
प्रधानमंत्री कानपुर में 660 मेगावाट के पनकी थर्मल पावर एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत ₹8,300 करोड़ है और इससे यूपी की बिजली क्षमता में अच्छा खासा इजाफा होगा।
वो घाटमपुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की तीन यूनिट्स (हर एक 660 मेगावाट) का भी उद्घाटन करेंगे, जिनकी कुल लागत ₹9,330 करोड़ है।
पीएम कानपुर के पनकी इलाके में रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे—एक पनकी पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर और दूसरा पनकी धाम क्रॉसिंग पर। ये ब्रिज पनकी पावर प्रोजेक्ट के लिए कोयला और तेल की सप्लाई आसान बनाएंगे और लोकल ट्रैफिक जाम भी कम होगा।
वो कानपुर के बिंगावन में 40 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) क्षमता वाले ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत ₹290 करोड़ है। इससे सीवेज पानी का दोबारा इस्तेमाल हो सकेगा और पानी की बचत व पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।
सड़क नेटवर्क को भी मजबूती देने के लिए पीएम गौरिया पाली मार्ग (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए) को चौड़ा और मजबूत करने का शिलान्यास करेंगे।
प्रयागराज हाइवे से कानपुर डिफेंस कॉरिडोर तक नारवल मोड़ को चौड़ा किया जाएगा (4 लेन रोड), जिससे डिफेंस कॉरिडोर तक पहुंच और लॉजिस्टिक सिस्टम और बेहतर होंगे।
प्रधानमंत्री पीएम आयुष्मान वयो वंदना योजना, नेशनल लाइवलीहुड मिशन और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट और चेक भी बांटेंगे।