कानपुर

सार्वजनिक अवकाश: बुधवार को स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद, जिला प्रशासन सतर्क

Schools, colleges, banks, government offices closed on Wednesday महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। प्रमुख मंदिरों के आसपास लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया जा रहे हैं। महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान होने जा रहा है। जिसको लेकर भी प्रशासन सजग है। बुधवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

2 min read
Feb 23, 2025

Schools, colleges, banks, government offices closed on Wednesday प्रदेश सरकार ने बुधवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन देश में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। बड़ी संख्या में भोले बाबा की बारात निकाली जाती है। महाशिवरात्रि के अवसर पर ही 26 फरवरी को महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, बैंक यूनियन की अवकाश तालिका में 26 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है। कानपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमरी है। जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी लेने लग जाती है।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने 2025 वर्ष के लिए अवकाश तालिका जारी की है। जिसमें 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद से नियंत्रित सभी विद्यालय मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालय में छुट्टी रहेगी। इंटर और डिग्री कॉलेज भी बंद रहेंगे। सरकारी कार्यालय में भी 26 फरवरी को अवकाश रहेगा। इंटर और डिग्री कॉलेज में भी छुट्टी घोषित की गई है। बैंक यूनियन से जारी अवकाश तालिका में भी बुधवार को छुट्टी है। सभी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।

महाशिवरात्रि के अवसर पर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी की गई

महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन सतर्क

महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ 2025 में स्नान करने जाने वालों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है। पुलिस उपायुक्त यातायात रविंद्र कुमार ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन और झकरट्टी बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की यातायात के नियमों का पालन और सहयोग करें। जिससे किसी भी असुविधा से बचा जा सके। ‌

Also Read
View All

अगली खबर