कानपुर

दरोगा और सिपाहियों ने थाना प्रभारी पर लगाया वसूली का आरोप, पुलिस कमिश्नर ने बैठाई जांच

SI and constables accused SHO of extortion, Police Commissioner ordered an inquiry कानपुर में थाना प्रभारी पर दरोगा और पुलिसकर्मियों से वसूली करने का आरोप लगा है‌। यह शिकायत दरोगा और सिपाहियों ने पुलिस कमिश्नर से की है। जिसकी जांच एडीसीपी पश्चिम को दी गई है।

2 min read
Apr 05, 2025

SI and constables accused SHO of extortion, Police Commissioner ordered an inquiry कानपुर में दरोगा और सिपाहियों ने थाना प्रभारी पर वसूली का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई है। थाना प्रभारी पर आरोप है कि चाहे जैसे भी हो वसूली करके हमें पैसे दीजिए नहीं तो सब से शिकायत करके कार्रवाई करा देंगे। शिकायती पत्र में थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग की है। इसके पहले भी थाना प्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। पुलिस कमिश्नर अपने मामले की जांच एडीसीपी पश्चिम को दी है। यह शिकायत बीते 18 मार्च को की गई थी। पुलिस कमिश्नर ने 2 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा था। लेकिन विभागीय जांच में देरी हो रही है। मामला ककवन थाना का है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर के ककवन थाना प्रभारी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई है। दरोगा उमानाथ पांडे, वरुण कुमार, प्रवीण राय, धीरेंद्र यादव, अक्षय गौड़ आदि पुलिस कर्मियों ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की की थाना प्रभारी पैसा ना मिलने पर गाली-गलौज करते हैं। कहते हैं चाहे जैसे भी हो लूटमार करो, मुझे पैसे दीजिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कुमार पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी को जांच दी है। जिसमें उन्होंने कहा है 2 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है।

क्या कहती कमिश्नरेट पुलिस?

एडीसीपी का कहना है कि सभी के बयान लिए जा रहे हैं। जल्द ही पुलिस कमिश्नर को जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इस संबंध में डीपी पश्चिम आरती सिंह ने बताया कि एडीसीपी पश्चिम को जांच दी गई है। जहां सपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कौन है थाना प्रभारी ककवन?

धर्मेंद्र कुमार को पुलिस लाइन सीक्वेंस थाना का प्रभारी बनाया गया था। पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाया कि चौकी और थाने में तैनात दरोगा के ऊपर रुपए देने का दबाव बनाते हैं। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौच की जाती है। जिसकी लिखित शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई है। इधर थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आराेप झूठे और निराधार हैं।

Also Read
View All

अगली खबर