करौली

Weather: राजस्थान में तेज आंधी-बारिश का कहर, उड़ गए टीन-टप्पर, मकान की पट्टियां गिरीं, मासूम गंभीर घायल

Strong Storm in Karauli: श्रीमहावीरजी क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण एक मकान की पट्टियां गिर जाने से मुस्लिम मोहल्ला अकबरपुर निवासी मुफीद का आठ वर्षीय बेटा अंजला घायल हो गया।

less than 1 minute read
May 29, 2025
करौली में आंधी। (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के करौली जिले में गुरुवार दोपहर श्रीमहावीरजी, करौली, हिंडौन और नादौती क्षेत्रों में तेज धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश से बड़ी संख्या में लोगों के छप्पर एवं टीन टप्पड़ उड़ जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ और मकान की पट्टियां गिर जाने से लोगों के घायल हो जाने की जानकारी मिली है।

मकान की पट्टियां गिरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमहावीरजी क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण एक पट्टीपोश मकान की पट्टियां गिर जाने से मुस्लिम मोहल्ला अकबरपुर निवासी मुफीद का आठ वर्षीय बेटा अंजला घायल हो गया। घायल बच्चे को श्रीमहावीरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके सिर और कंधे पर गम्भीर चोट आई है।

आसमान में धूल का गुबार

नादौती और गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र में भी धूल भरी आंधी से आसमान में धूल का गुबार छा गया और दृश्यता कम हो गयी। हिंडौन सिटी में भी तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर टीन शेड उड़ गये। मौसम में हालांकि इस बदलाव से तापमान में गिरावट के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

यह वीडियो भी देखें

मौसम का बदला मिजाज, चली धूलभरी आंधी

वहीं गुढ़ाचंद्रजी कस्बे सहित आसपास के गांवों में गुरुवार दोपहर को मौसम ने पलटा खाया। धूलभरी आंधी चली। आंधी चलने से कई लोगों के टीन टप्पर उड़ गए। हालांकि तापमान में कुछ गिरावट आने से गर्मी से राहत मिली। बादल छाने से बारिश की आशंका रही। इससे पहले सुबह लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान थे।

Also Read
View All

अगली खबर