27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dust Storm Alert: 120 मिनट में बदलेगा मौसम, आंधी और तूफानी हवा के साथ बारिश का बड़ा अलर्ट जारी

Weather Forecast: राजस्थान में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों के लिए नया अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
IMD weather alert

बीकानेर, फलोदी, नागौर और जोधपुर में बारिश का अलर्ट। (फोटो- पत्रिका)

Dust Storm Alert: अरब सागर से आती नमी और पश्चिमी हवाओं के चलते सुबह से तेज उमस के बाद शाम को राजस्थान के 4 जिलों में मौसम बदल सकता है। विभाग ने आगामी 2 से 3 घंटों के भीतर बीकानेर, फलोदी, नागौर और जोधपुर जिलों के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज धूलभरी अंधड़ (60-70 Kmph) और हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं शेखावटी, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में भी तेज आंधी-बारिश की संभावना है।

यहां तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक-दो दिन तक उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश का दौर 30 मई तक जारी रह सकता है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में आगामी 1-2 दिन 45 से 46 डिग्री और शेष अधिकांश भागों में 42 से 44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ पोकरण क्षेत्र में बदले मौसम के चलते गुरुवार को दूसरे दिन भी बारिश का दौर चला। बुधवार रात कस्बे में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, जिससे रात में मौसम ठंडा हो गया। गुरुवार सुबह दिन चढ़ने के साथ सूर्य की तेज किरणें निकली। सुबह 10 बजे बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहर में भीषण गर्मी का मौसम हो गया।

यह वीडियो भी देखें

दोपहर बाद आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही शुरू हुई। शाम करीब 5 बजे आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवा के साथ आंधी चलने लगी। करीब साढ़े 5 बजे तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 10-15 मिनट तक बारिश का दौर चला। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार बुधवार की रात 1 एमएम व गुरुवार की शाम 3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुरुवार की शाम बारिश होने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में किसी भी वक्त दिखेगा पूर्वी हवाओं का असर, आंधी-तूफान-बारिश के लिए रहें तैयार