
राजस्थान के कई संभाग में बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो )
राजस्थान के कई जिलों में भीषण उमस का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के ऊपर पूर्वी हवाओं में ट्रफ बना हुआ है। ऐसे में तेज अंधड़, मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार आज दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में रिमझिम बारिश शुरू हो चुकी है।
विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं तेज मेघगर्जन, अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। आगामी दो-तीन दिन में उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।
यह वीडियो भी देखें
वहीं बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी (50-60 Kmph) के साथ बारिश का दौर 29 और 30 मई को भी जारी रहने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ गर्मी और उमस की दोहरी मार ने बुधवार को जोधपुरवासियों की अच्छी खासी परीक्षा ली। तंदूर की तरह तपते शहर ने शहरवासियों का बुरा हाल कर दिया। दिन का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन हवा में मौजूद अत्यधिक नमी के कारण शहरवासियों को तापमान इससे कहीं ज्यादा महसूस हो रहा था।
Updated on:
28 May 2025 04:01 pm
Published on:
28 May 2025 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
