करौली

राजस्थान में यहां बाढ़ जैसे हालात, जलसेन तालाब के रिसाव ने बढ़ाई चिंता, बुलाई NDRF, देखें वीडियो

Weather Update : करौली जिले के हिण्डौनसिटी में प्रशासन द्वारा किए जा रहे जल निकासी और राहत कार्यों पर सोमवार सुबह दो घंटे की तेज बारिश ने पानी फेर दिया। वहीं लबालब हुए जलसेन बांध की पाल के रिसाव व बाहरी क्षेत्र पानी की आवक ने प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

2 min read
Aug 12, 2024

Weather Update : करौली जिले के हिण्डौनसिटी में प्रशासन द्वारा किए जा रहे जल निकासी और राहत कार्यों पर सोमवार सुबह दो घंटे की तेज बारिश ने पानी फेर दिया। वहीं लबालब हुए जलसेन बांध की पाल के रिसाव व बाहरी क्षेत्र पानी की आवक ने प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सुबह 55 मिमी बारिश होने से बाजार व कॉलोनियों में जल स्तर 4 फीट से अधिक हो गया। जिले के प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर व जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने प्रशासनिक अमले के साथ शहर जलभराव प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया व जल निकासी को लेकर चर्चा की।

सुबह करीब सात बजे क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। दो घंटे की तेज रफ्तार बारिश से रात भर में उतरा पानी का स्तर फिर बढ़ गया। जलसेन तालाब और जाट का तालाब में जल स्तर लबालब की स्थिति हो गई है। जलसेन से करौली रोड मोक्षधाम के सामने सड़क पर पानी ओवर फ्लो हो निकलना शुरू हो गया। कलक्टर सुबह हिण्डौन पहुंचे। उन्होंने बाजार क्षेत्र के अलावा जाट की सराय, जाटव बस्ती, बनकी रोड, बाजना रोड क्षेत्र की कॉलोनियों के हालात देखे। बाद में जिला प्रभारी सचिव के साथ जलसेन तालाब की स्थिति देखी। इधर शहर में बाढ़ जैसे हालात बने रहने से जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ के बाद अजमेर से एनडीआरएफ की एक टीम बुलाई है। जिसने जल भराव क्षेत्र में घरों में फंसे लोगों की रेस्क्यू किया।

बाजार बंद, दूध-पानी का संकट

बाढ़ के हालातों के चलते शहर के बाजार में तीसरे दिन भी दुकानें बंद रहीं। साथ ही नलों से जलापूर्ति ठप है। प्रभावित क्षेत्र में राशन सामग्री के साथ दूध-पानी का संकट हो गया है। ऐसे में प्रशासन ने नगर परिषद, एनडीआरएफ के जरिए जलभराव वाले इलाकों में 2 हजार 54 लीटर दूध के करीब 4 हजार पाउच व बिस्कुट के पैकिटों का वितरण किया गया। वहीं प्रशासन द्वारा जलापूर्ति के जरिए 15 टैंकर संचालित किए हुए हैं। इधर शहर में सब्जियों की आवक कम होने से परेशानी हो रही है।

लचर प्रबंधन पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बाढ़ से बिगड़े हालातों को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन के लचर प्रबंधन को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर रोष जताया। करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव व विधायक अनीता जाटव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। सांसद व विधायक ने तीन दिन बाद भी खारी नाले से जल निकासी सुचारू नहीं कर पाने में प्रशासन के नाकाम रहने का आरोप लगाया। साथ ही ज्ञापन सौंप कर लोगों को बाढ़ जैसे हालातों से राहत दिलाने की मांग की।

पटरियों के पास बहाव, रेलवे हुआ चौकस

जाट के तालाब क्षेत्र से बरगमां व झारेडा रोड के पार कर पानी रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया है। करौली-महवा बाइपास के फ्लाई ओवर के नीचे से पटरियों के पास से पानी बह रहा है। गिट्टियों के बहने से रोकने के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेक के पास सीमेंट स्लीपर रखवाए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर