कटनी

अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, किसानों को ‘ATM कार्ड’ से मिलेगी खाद

MP News: किसानों को खाद खरीदने के लिए तुरंत पैसे नहीं चुकाने होंगे। वे क्रेडिट पर खाद ले सकेंगे।

less than 1 minute read
Sep 08, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में किसानों को खाद वितरण की अव्यवस्था व लंबी कतारों से जल्द राहत मिलने वाली है। सरकार ने को-ऑपरेटिव बैंक व सहकारी समितियों के जरिए खाद एटीएम (डेबिट कार्ड) व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है। पहली बार हो रही इस व्यवस्था में किसानों को खाद के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी।

वे अपने कार्ड से तय कोटे के अनुसार खाद ले सकेंगे। कार्ड में जमीन के रकबे के आधार पर खाद की मात्रा पहले से तय होगी। कालाबाजारी भी रुकेगी। कृषि विशेषज्ञ संजय दुबे की मानें तो योजना किसानों को राहत तो देगी, लेकिन खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना भी जरूरी है।

ये भी पढ़ें

‘नॉनस्टॉप बारिश’ पर लगेगा ब्रेक ! इस दिन होगी मानसून की विदाई

क्रेडिट पर मिलेगी खाद

किसानों को खाद खरीदने के लिए तुरंत पैसे नहीं चुकाने होंगे। वे क्रेडिट पर खाद ले सकेंगे। फसल आने पर बिना ब्याज भुगतान कर पाएंगे। पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी। हर लेन-देन का रेकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज रहेगा। किसानों को मोबाइल पर मैसेज भी मिलेगा। अभी किसानों को खाद लेने के लिए पीओएस मशीन के सामने कतार में खड़ा होना पड़ता है।

पर्याप्त आपूर्ति जरूरी

किसानों को समय पर खाद मिले, इसलिए व्यवस्था की जा रही है। अभी को-ऑपरेटिव बैंकों की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। पहले कैश में खाद देने का सिस्टम शुरू होगा, फिर एटीएम व्यवस्था लागू होगी। -राज यशवर्धन कुरील सहायक आयुक्त, सहकारिता

कटनी और जबलपुर से शुरुआत

कटनी और जबलपुर जिले में सहकारी समितियों व बैंकों की स्थिति को देखते हुए पहले कैश में खाद वितरण की सुविधा शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें

1700 से ज्यादा लोंगों के अटके ‘बंटवारा-नामांतरण’, काम बंद

Published on:
08 Sept 2025 01:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर