कटनी

सरकारी धान चोरी के मामले में शाखा प्रबंधक ने एफआईआर के लिए थाने में दिया प्रतिवेदन

Government Paddy stolen

2 min read
Feb 28, 2025
Government Paddy stolen

दो स्थानों से धान की 406 बोरियां व 98 बोरी मिली है धान, मझगवां ओपन कैप का मामला

कटनी. बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगवां ओपन कैप से मिलिंग के लिए भेजी जा रही धान में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यहां पर ट्रक चालक- परिचालक व कुछ लोगों के द्वारा सांठगांठ करते हुए सस्ते में धान खरीद करके उसे बाजार में महंगे दाम में बेचे जाने का खेल किया जा रहा था। इसका भंडाफोड़ मुखबिर की सूचना पर स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के शाखा प्रबंधक व बड़वारा पुलिस द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई के बाद हुआ। इस मामले में जांच के बाद एसडब्ल्यूसी ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर के लिए प्रतिवेदन गुरुवार को बड़वारा थाने में दिया गया है। जानकारी के अनुसार स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन के शाखा प्रबंधक सत्येंद्र प्रजापति को सूचना मिली थी कि मझगवां ओपन कैप से मिलिंग के लिए भेजी जाने वाली धान की बड़ी मात्रा में चोरी हो रही है। एसडब्ल्यूसी व बड़वारा पुलिस ने ब्रजमोहन शर्मा, आशीष शर्मा के यहां छापेमारी की तो गोदाम से 156 सरकारी खाली बारदाने, 98 बोरी धान बरामद हुई है। इसी प्रकार भग्गू सिंह के यहां से 350 खाली बारदाने बरामद हुए हैं।

एक दिन पहले आया था राकेश का नाम
शाखा प्रबंधक ने बताया कि 2 दिन पहले धान चोरी के मामले में दुर्गेश चौधरी नामक युवक से पूछताछ की गई थी, उसमें उसने पहले यह बता दिया था कि धान राकेश शर्मा के द्वारा चोरी कराई जा रही है। उसे बाजार में बेचा जा रहा है। इस पर पुलिस ने राकेश शर्मा के यहां भी पहुंच कर जांच की थी। वहां से कुछ नहीं मिला। इस मामले में राकेश शर्मा ने बड़वारा थाने में पुलिस को जानकारी दी है कि धान व बोरियां ब्रजमोहन शर्मा और आशीष शर्मा के खेत में मिली हैं। उसका नाम बेवजह शामिल किया गया। जब टीम ने जांच की तो सत्यता सामने आई कि धान व बोरियां ब्रजमोहन के खेत में बने मकान में व खाली बोरियां भग्गू के यहां मिली हैं। आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बड़वारा थाने में दिया गया है।

वर्जन
मिलिंग के लिए भेजी जाने वाली धान की चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस के साथ बृजमोहन शर्मा व भग्गू के यहां जांच की गई। बृजमोहन के यहां 156 खाली बोरी व 98 बोरी धान सहित भग्गू के यहां 350 बोरियां मिली हैं। राकेश शर्मा का गलत नाम दुर्गेश द्वारा बता दिया गया था।
सत्येंद्र प्रजापति, शाखा प्रबंधक, एसडब्ल्यूसी।

वर्जन
स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के शाखा प्रबंधक ने धान चोरी के मामले में पत्र दिया है। धान व बोरिया ब्रजमोहन शर्मा व भग्गू सिंह के पास से बोरियां मिलना बताया है। इसमें गड़बड़ी स्पष्ट नहीं की है। इसलिए इस मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
किशोर कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी बड़वारा।

Published on:
28 Feb 2025 08:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर