
Swachchta Survey katni
कटनी. शहर अब वर्ष-2024 की स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार है…। यह तैयारी नगर निगम द्वारा दो माह पहले ही पूरी कर ली गई है। फाइव स्टार रेटिंग के लिए व ओडीएफ प्लस प्लस के लिए नगर निगम ने स्वच्छता पोर्टल पर यह आवेदन किया गया है। यह आवदेन दो माह पहले किया गया है। दस्तावेजों के आधार पर नगर निगम पास हो गया है अब कभी भी राजधानी से टीम आकर स्वच्छता की नब्ज टटोलेगी। सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम के आयुक्त, अधिकारी-कर्मचारी ताबड़तोड़ तैयारी में जुटे हुए हैं। टीम को चकाचक दिखाने चहुंओर पहल हो रही है।
जानकारी के अनुसार 15 से 20 जिलों में एक साथ टीम पहुंचने वाली हैं। 15 फरवरी सर्वेक्षण चालू हो गया है। टीमें औचक जांच में पहुंच रही हैं। इसके पहले नगर निगम की सहयोगी संस्था ओमसाईं विजन के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर फीडबैक ले रही है, जिसमें मनमानी जारी है। दूसरी ओर शहर की मुख्य सडक़ों में नगर निगम सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखे हुए है, लेकिन कॉलोनियों और उपनगरीय क्षेत्र में गंदगी अटी रहती है। चोंक नालियां, खाली प्लाटों में भरा गंदा पानी आदि आम बात है। पडऱवारा में 3 लाख मैट्रिक टन कचरे का पहाड़ सफाई व्यवस्था व स्वच्छ शहर के दावों की पोल खोल रहा है।
ये लगाए गए सर्वेक्षण के लिए दस्तावेज
स्वच्छ सर्वेक्षण कराने के लिए नगर निगम द्वारा सरकार के पास क्षेत्र की जानकारी, प्रसाधनों की फोटो, प्रसाधन गाडिय़ों की फोटो, कचरा संग्रहण की फोटो, मापदंड के अनुरूप प्रसाधन, कचरे से खाद बनाने की फोटो, शहर में नाली व नालों की बंद वाली स्थिति, बेहतर नियमित सफाई, ग्रीनबेल्ट, शहर में धूल कम करने के उपाय, पेवर ब्लॉक आदि लगाकर, स्वच्छता दूतों की सुरक्षा आदि भेजी गई है।
यह रही दो वर्षों में शहर के रैंकिंग की स्थिति
कटनी में सरकार द्वारा जारी की गई दो वर्षों में स्वच्छता की रैंकिंग कोई खास बेहतर नहीं रही है। 2023 में कटनी शहर 36वें पायदान पर रहा, जिसकी रैंकिंग 2024 में जारी हुई थी। यह रैंकिंग एक लाख से अधिक की आबादी वाले शहर की श्रेणी में हुई थी। 2022 में एक लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले शहर में 33 रैंक प्राप्त की थी। अब 2024 की रैकिंग सर्वेक्षण के बाद जारी होगी।
ये अपनाए जा रहे उपाय
रैकिंग में शहर को बेहतर नंबर मिल जाएं, इसके लिए नगर निगम का अमला मैदान में उतरा हुआ है। रात्रिकालीन सफाई का क्षेत्र बढ़ाया गया है। इसमें व्यवसायिक क्षेत्र शामिल किया गया है। समय पर सडक़ों में झाड़ू लगाने, कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव करने, नालियों से कचरे कीनिकासी, कचरा सडक़ पर कम से कम गिरे यह व्यवस्था, हाथ ठेला में बैग सिस्टम लागू किया गया है, डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन कराया जा रहा है। प्रसाधनों की निगरानी हो रही है। प्रत्येक वार्ड का एक नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रशासनिक कसावट लाने यह पहल की गई है। इन सब कामों के दावों के बावजूद भी शहर गंदगी से अटा रहता है।
चकाचक दिखाने वॉलपेंटिंग
शहर का शासकीय भवन हो या निजी, पेड़ हों या पोल हर तरफ प्रचार-प्रसार के लिए नियमों को रौंदकर पोस्टर चिपकाए जाते हैं। अब स्वच्छता सर्वेक्षण टीम को बेहतर शहर दिखाने और नंबर बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा वॉल पेंटिंग कराई जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि सालभर शहर फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर, हार्डिंग से बदरंग दिखता है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं देते।
दो करोड़ से अधिक हर माह खर्च!
शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम हर माह दो करोड़ रुपए से अधिक फंूक रही है। 600 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन, सफाई सामग्री, एमएसब्ल्यू को को भुगतान, नित नई मशीनरी की खरीददारी, जागरुकता के नाम पर लाखों रुपए फूंके जाते हैं, बावजूद इसके अपेक्षा के अनुसार शहर साफ नजर नहीं आता।
मन चाहा दिया जा रहा फीडबैक
स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम कभी भी शहर में दस्तक दे सकती है, इसके पहले नगर निगम को पोर्टल में सिटीजन का फीडबैक दर्ज कराना है। इसको लेकर माह नगर निगम से लगभग 5 लाख रुपए का भुगतान प्राप्त करने वाली ओम साईं विजन कंपनी औपचारिकता निभा रही है। इस कंपनी का काम लोगों को जागरुक करना था, लेकिन आजतक लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग रखने आदि को लेकर जागरुक नहीं कर पाई। कंपनी का सिर्फ फोटो सेशन चलता है। कर्मचारियों का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मनचाहा फीडबैक दर्ज किया जा रहा है। उसमें कर्मचारी यह भी कहता दिख रहा है कि वेतन कम मिलता है, जितना ऊपर से आता है, उतना कंपनी नहीं देती, सिर्फ 7 हजार रुपए ही मिलते हैं।
वर्जन
शहर में नियमित बेहतर सफाई व्यवस्था कराई जा रही है। सर्वेक्षण को लेकर भी तैयारी जारी है। आइइसी गतिविधियों के तहत वॉलपेंटिंग कराई जा रही है। नागरिकों का फीडबैक भी दर्ज हो रहा है। सर्वेक्षण टीम कभी भी आकर सर्वे कर सकती है, इसके लिए हम तैयार हैं।
नीलेश दुबे, आयुक्त नगर निगम।
Published on:
23 Feb 2025 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
