कटनी

पटवारा में हो रहा था मुरम का अवैध खनन, सामने आई ये हकीकत

Illegal mining of murum in Patwara

2 min read
Dec 15, 2024
Illegal mining of murum in Patwara

दो हाइवा व जेसीबी जब्त, वाहन छोडकऱ भागे चालक-परिचालक, कुठला पुलिस ने रात 12 बजे की कार्रवाई, कई ठिकानों पर चल रहा मनमाना दोहन

कटनी. कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत पटवारा में मुरम के अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है। हालांकि खनन माफिया पुलिस से ज्यादा चौकन्ना निकले। पुलिस को आता देख वाहन छोडकऱ चालक-परिचालक भाग निकले। हालांकि पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दो हाइवा व एक जेसीबी को जब्त करते हुए कार्रवाई की है। बता दें कि जिले में कई स्थानों पर खनिज संपदा का अवैध तरीके से दोहन चल रहा है। खनिज विभाग व प्रशासन रोक पाने में नाकाम है।
जानकारी के अनुसार कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पटवारा तलैया में मुरम का अवैध खनन चल रहा है। दीपक परिहार के द्वारा कई दिनों से अवैध खनन कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने रात बारह बजे ग्राम पटवारा में तलैया दबिश दी। जैसे ही पुलिस पहुंची तो हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5734 एवं डम्फर क्रमांक एमपी 20 एचबी 4437 के चालक डम्फर एवं हाईवा में टेक्नीकल खराबी कर भाग गए। हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5734 का चालक मेनरोड में मुरम भरी हुई स्थिति में खड़ाकर भाग गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5734, ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4437 व जेसीबी जब्त की है। वाहनों के विरूद्ध धारा 106 बीएनएसएस प्रकरण तैयार कर जांच में लिया है। वाहनों को थाने में खड़ा कराया है।

इन लोगों द्वारा कराया जा रहा अवैध खनन
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि वाहन स्वामी दीपक परिहार निवासी पटवारा और मोनू भाईजान का नाम इस अवैध खनन में सामने आया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा कि थाना क्षेत्र में कई जगह पर खनन चल रहा है। रोड बनाने वाली कंपनी सहित कई माफिया सक्रिय हैं। कन्हवारा में भी अवैध खनन जारी है।

थाने के पीछे चल रहा अवैध कारोबार
माधवनगर थाने के पीछे ही बॉक्साइड का अवैध खनन चल रहा है। जेसीबी, डंफर व हाइवा लगाकर रात के अंधेरे में कुछ माफिया सफेदपोशों के संरक्षण में अवैध खनन कर रहे हैं। तीन-चार साल से यहां पर मनमानी जारी है। खनिज विभाग व प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने के कारण मनमानी जारी है। इसके अलावा जिलेभर में कई ठिकानों पर खनिज संपदा का मनमाना दोहन हो रहा है। छहरी, बडख़ेरा, इमलिया सहित एनकेजे क्षेत्र में मनमानी जारी है।

Published on:
15 Dec 2024 05:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर