गंदगी के बीच बन रहा था यात्रियों के लिए भोजन, वेंडरों के नहीं थे डिजिटल आईडी कार्ड
कटनी. कटनी जंक्शन पर यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराने वाला आईआरसीटीसी फूड प्लाजा फिलहाल बंद कर दिया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल ने गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए फूड प्लाजा को तत्काल प्रभाव से तीन दिनों के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई लगातार मिल रही यात्रियों की शिकायतों और निरीक्षण के दौरान सामने आई खामियों के बाद की गई है। स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) कार्यालय द्वारा जारी आदेश में यह भी साफ किया गया है कि यदि तय समयसीमा में सभी कमियों को दूर नहीं किया गया तो बंदी की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार रेलवे अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में फूड प्लाजा में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। सबसे अहम बात यह रही कि पहले से लगाई गई 10 हजार और 5 हजार की पेनाल्टी, कुल 15 हजार की राशि अब तक जमा नहीं की गई थी। इसके अलावा फूड प्लाजा के पीछे के हिस्से में भारी गंदगी पाई गई, जहां नियमित सफाई का अभाव साफ नजर आया। सुरक्षा और पहचान से जुड़े नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा था। कई वेंडरों के डिजिटल आईडी कार्ड तक नहीं बनाए गए थे। इतना ही नहीं, किचन एरिया के बाहर, नॉन-किचन स्थानों पर भी खुले तौर पर खाद्य सामग्री तैयार की जा रही थी, जो रेलवे और फूड सेफ्टी मानकों का सीधा उल्लंघन है। जारी आदेश में कहा गया है कि सभी अनियमितताओं को तय समय में दूर किया जाए और निर्धारित दंड राशि तत्काल जमा की जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो फूड प्लाजा की बंदी आगे भी जारी रह सकती है।
सूत्रों के अनुसार यात्रियों द्वारा लंबे समय से भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और व्यवस्था को लेकर शिकायतें की जा रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर जब जांच की गई तो हालात और भी चिंताजनक पाए गए। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने यह कार्रवाई की। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सेहत और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।