कटनी

सांसद निधि के हाल: राशि लेकर भूली क्रियान्वयन एजेंसियां, न कार्य पूरा होना बताया न मांगी लाखों रुपए की बकाया राशि

MP fund not used in katni

3 min read
Aug 26, 2024
MP fund not used in katni

16वीं लोकसभा शहडोल व 17वीं लोकसभा खजुराहों का खाता बंद करने से पहले हुई जांच तो सामने आया सच, क्रियान्वयन एजेंसियों की जारी हुई लाखों की राशि लेकिन कार्य पूरा होना वर्षों बाद भी नहीं बताया

कटनी. सांसद निधि योजना अंतर्गत जिले में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर क्रियान्वयन एजेसियां गंभीर नहीं है। सांसदों ने निर्माणकार्यों की अनुशंसा तो कर दी लेकिन यह भी नहीं देखा कि कार्य पूरा हुआ है या नहीं। सांसद निधि का हिसाब-किताब रखने वाले योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारी भी बेपरवाह रहे। अब जब 16वीं लोकसभा शहडोल व 17वीं लोकसभा खजुराहों (khajurao loksabha) के वित्तीय खाते बंद करने का समय आया तो अफसरों ने सांसदों की अनुशंसा से जारी राशि का हिसाब-किताब किया। जांच में यह सामने आया कि लाखों रुपए की लागत से होने वाले निर्माणकार्य राशि जारी होने के बाद भी पूरे नहीं हुए है। क्रियान्वयन एजेंसियों ने इन कार्यों के लिए पहली किस्त के रूप में लाखों रुपए की राशि तो ले ली लेकिन विभाग को कार्य पूर्ण होने, निरस्त होने या कार्य की वस्तुस्थिति से ही अवगत नहीं कराया। हैरानी की बात तो यह है कि निर्माण एजेंसियों ने पहली किस्त के रूप में लाखों रुपए लेने के बाद योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से दूसरी किस्त भी नहीं मांगी। मामला सामने आने के बाद अब हडक़ंप मच गया है। (shahdol loksabha) कलेक्टर दिलीपकुमार यादव ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर तीन दिवस के अंदर निर्माणकार्यों की जानकारी मांगी है।

शहडोल लोकसभा में ये थे कार्य

संसदीय क्षेत्र शहडोल के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 16वीं लोकसभा अंतर्गत तत्कालीन सांसद ज्ञान सिंह ने निर्माण कार्यों के लिए अनशंसा की थी। इनकी अनुशंसा पर वर्ष 2016-17 में ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत पौड़ीकला बी में सार्वजनिक रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी। इसमें 2 लाख रुपए निर्माण एजेंसी को जारी किए जा चुके है। 1 लाख जारी होना शेष है। इसी तरह बड़वारा के ग्राम पंचायत परसेल में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख की राशि स्वीकृत हुई। इसमें 4 लाख 50 हजार की राशि जारी हो चुकी है, जबकि 50 हजार जारी किया जाना शेष है।

खजुराहो लोस में सामुदायिक भवन का होना था निर्माण

खजुराहो संसदीय क्षेत्र में जिले की मुड़वारा, विजयराघवगढ़ व बहोरीबंद विधानसभा शामिल है। 17वीं लोकसभा में सांसद वीडी शर्मा ने निर्माण कार्यों की अनुशंसा की। अनुशंसा के आधार पर कटनी के ग्राम पंचायत पौंसरा में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत हुई। 5 लाख की राशि विभाग ने निर्माण एजेंसी को जारी की और 5 लाख की राशि जारी होना शेष है। इसी तरह ग्राम पंचायत बंडा में जैविक खाद निर्माण के लिए 25 हितग्राहियों हेतु नाडेप टैंक निर्माण के लिए 3 लाख की स्वीकृति हुई। इसमें 1.50 लाख का भुगतान किया जा चुका है जबकि 1.50 लाख की राशि जारी होना शेष है।

श्री आयोध्यावासी स्वर्णकार समिति से भी मांगा जवाब

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी द्वारा कटनी जनपद अंतर्गत कैलवाराखुर्द में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माणकार्य के लिए वर्ष 2022-23 में अनुशंसा की गई थी। इसके लिए पांच लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई। क्रियान्वयन एजेंसी श्री आयोध्यावासी स्वर्णकार समिति कटनी को पहली किस्त के रूप में 2.50 लाख रुपए की राशि जारी की गई। वर्तमान में 2.50 लाख रुपए जारी होना शेष है। कलेक्टर ने क्रियान्वयन एजेंसी श्री आयोध्यावासी स्वर्णकार समिति के सचिव को भी पत्र लिखा है।

इन कार्यों पर कर सकते हैं खर्च

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से सांसदों को मुहैया कराई जाने वाली इस राशि का इस्तेमाल सांसद अपने क्षेत्र में सडक़, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छ पीने का पानी मुहैया कराने, स्कूल का बुनियादी ढांचा बेहतर करने आदि पर खर्च कर सकते हैं। वे हर साल अपने क्षेत्र में पांच करोड़ की लागत के ऐसे काम करा सकते हैं।

सिर्फ सिफारिश करते है सांसद

विशेषज्ञ कहते हैं कि सांसद निधि को खर्च करने में सांसदों को एक बड़ी दिक्कत पेश आती है। वो सिर्फ काम कराने की सिफारिश करते हैं उस काम के क्रियान्वयन की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होती है, इसलिए काम सरकारी सिस्टम के हिसाब से ही होता है।

Published on:
26 Aug 2024 08:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर