CG Accident: दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबने से चालक की मौत हो गई।
CG Accident: बोड़ला ब्लॉक में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संजू मेरावी के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। घटना बोड़ला थानाक्षेत्र के ग्राम भोंदा की है। घटना के संबंध में बताया गया कि गांव के ही रहने वाले संजू मरावी ट्रैक्टर लेकर तालाब गया था।
गांव के लोग मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर तालाब विसर्जन के लिए गए थे। इसी दौरान विसर्जन के बाद चालक ट्रैक्टर को मोड़ रहा था, तभी ऊंचाई से ट्रैक्टर नीचे ढलान में उतर गई, जिस पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका। वह खुद उछलकर नीचे गिर गया। पीछे वाली ट्राली में वह पहिए में दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बोड़ला पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।